नई लेक्सस LC 500h कूपे कार भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.39 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
टोयोटा के स्वामित्व वाली लग्जरी कार कंपनी लेक्सस ने भारत में लेक्सस LC 500h कूपे कार लॉन्च कर दी है। यह कंपनी के पोर्टफोलियो में उपलध सबसे पावरफुल कूपे कार है। नए फीचर्स के तौर पर इस गाड़ी में नया इंस्ट्रुमेंट पैनल दिया गया है।
LC 500h प्रीमियम केबिन के साथ आती है और इसमें 3.5-लीटर का ट्विन-टर्बो, V6 हाइब्रिड इंजन दिया गया है।
आइये इस लग्जरी कार के बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा है इस गाड़ी का लुक?
नई लेक्सस LC 500h को बेहद शानदार लुक दिया गया है। इसमें ढलान वाली छत, कार्बन फाइबर स्कफ प्लेट, बड़ी ग्रिल, कार्बन फाइबर रीइंफोर्स्ड प्लास्टिक रियर विंग और 21 इंच के एलॉय व्हील लगे हैं।
बेहतर लाइटिंग के लिए इसमें कई लाइटिंग फीचर्स शामिल हैं। इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और टेललैंप के साथ LED हेडलाइट्स दी गई हैं। कार को 3 रंगों के विकल्प- व्हाइट नोवा ग्लास फ्लेक, ब्लैक और सोनिक सिल्वर में लॉन्च किया गया है।
परफॉरमेंस
5 सेकेंड में पकड़ेगी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड
लेक्सस LC 500h के इस लिमिटेड एडिशन में दिए गए इंजन की बात करें तो यह BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 3.5-लीटर के छह सिलेंडर हाइब्रिड इंजन से लैस है।
यह इंजन 6,600rpm पर 354bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 3,000rpm पर 500Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है।
यह मात्र 5 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
केबिन
इन फीचर्स से लैस है लेक्सस LC 500h
इस लेटेस्ट कार के केबिन में 4 लोगों के बैठने की जगह दी गई है। इसके अलावा कार का केबिन मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और पार्किंग सेंसर से लैस है।
साथ ही इसमें ब्लूटूथ और मिररलिंक के सपोर्ट के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह कार कई एयरबैग्स, क्रैश सेंसर, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), एक इंजन इम्मोबिलाइजर और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।
जानकारी
क्या होगी नई लेक्सस LC 500h की कीमत?
भारतीय बाजार में नई लेक्सस LC 500h कूपे कार की कीमत इसके स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा है। इसे देश में 2.39 करोड़ रुपये में उतारा गया है। यह मर्सिडीज-AMG और BMW M-सीरीज जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
5 जून को लॉन्च होगी लेक्सस LBX
लेक्सस अपनी नई कार लेक्सस LBX से 5 जून को पर्दा उठाने के लिए तैयार है। इससे पहले इस कॉम्पैक्ट SUV की कुछ तस्वीरें लीक हुई है।
इसमें कार के नए फ्रंट एंड, रोज गोल्ड पेंटवर्क, सिग्नेचर डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ छोटी हेडलाइट और नैरो ग्रिल के साथ W-आकार की टेललाइट नजर आती है।
यह एक एंट्री-लेवल SUV होगी, जिसे इलेक्ट्रिक वेरिएंट के साथ हाइब्रिड पावरट्रेन में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये होगी।