नई KTM 390 एडवेंचर बाइक टेस्टिंग करते आई नजर, सामने आई ये जानकारी
प्रीमियम बाइक निर्माता KTM की नई 390 एडवेंचर बाइक को एक बार फिर विदेश में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ताजा तस्वीरों से इसके लुक और डिजाइन के बारे में पता चला है। यह KTM 390 एडवेंचर के मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक स्लीक और आकर्षक दिखती है। यह हाल ही में लॉन्च हुई नई KTM ड्यूल 390 पर आधारित है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और आगामी हीरो एक्सपल्स 400 से होगा।
नई KTM एडवेंचर बाइक में मिलेंगे ये बदलाव
KTM की यह एडवेंचर बाइक लंबी विंडस्क्रीन के साथ स्लीक और शार्प फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और ऊंचे फ्रंट फेंडर के साथ आएगी। इसका समग्र डिजाइन काफी स्लीक है और KTM 450 रैली रेप्लिका से मिलता-जुलता है। लेटेस्ट बाइक में ड्यूल-प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप दिया गया है, जिसे बाइक में वर्टिकल सेट किया है। रैली बाइक के समान ही इसमें टावर जैसा इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी नजर आता है। दोपहिया वाहन में फुटपेग थोड़े पीछे की ओर लगे हुए हैं।
ऐसा होगा नई एडवेंचर बाइक का पावरट्रेन
एडवेंचर बाइक में KTM ड्यूक 390 के समान 398.63cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 46ps की पावर और 39Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे एडवेंचर बाइक के अनुरूप अलग से ट्यून किया जाएगा। टेस्ट म्यूल में एग्जॉस्ट सिस्टम अंडरबेली है, लेकिन प्रोडक्शन-स्पेक में फुल-लेंथ साइड एग्जॉस्ट मिल सकता है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में एडजस्टेबल फोर्क्स और पीछे ऑफसेट मोनोशॉक सेटअप मिलेगा। इस दोपहिया वाहन को अगले साल 3.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च होने की उम्मीद है।