रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 की कीमत का 24 नवंबर होगा ऐलान, मिलेंगे ये फीचर्स
रॉयल एनफील्ड कल (24 नवंबर) नई हिमालयन 452 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। यह बेस, पास और समिट वरेएिंट में उपलब्ध हाेगी। इस नए एडवेंचर टूरर की कीमत गोवा में आयोजित होने वाले मोटोवर्स 2023 इवेंट में घोषित की जाएगी। इस बाइक से कंपनी ने 7 नवंबर को EICMA 2023 में पेश करने के साथ बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया था। वैश्विक स्तर पर इसकी बिक्री अगले साल अप्रैल में शुरू होने की संभावना है।
इन सुविधाओं के साथ आएगी हिमालयन बाइक
2023 रॉयल एनफील्ड हिमालयन मौजूदा मॉडल से अगल लुक में पेश की है, जिसमें ऑल LED लाइटिंग, नेविगेशन के साथ 4-इंच TFT, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, SMS और कॉल नोटिफिकेशन जैसी सुविधाएं मिलती हैं। साथ ही राइड-बाय-वायर और स्विचेबल ABS का फीचर है। इसका वजन 196 किलोग्राम, सीट की ऊंचाई 825mm और 17-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में USD फोर्क और रियर में ऑफसेट मोनोशॉक यूनिट है, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक है।
ऐसा होगा नई हिमालयन का पावरट्रेन
आगामी हिमालयन में नया शेरपा 452cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 39.4bhp की पावर और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी मिलता है। इसे 3 वेरिएंट- बेस, पास और समिट में लॉन्च किया जाएगा। भारतीय बाजार में लेटेस्ट बाइक की कीमत 2.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।