नई KTM ड्यूक 390 और ड्यूक 250 बाइक भारत में लॉन्च, जानिए इनकी खासियत
प्रीमियम दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी KTM मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में अपडेटेड KTM ड्यूक 390 और ड्यूक 250 बाइक लॉन्च कर दी है। इसके साथ ही इन दोनों बाइक्स की बुकिंग भी शुरू हो रही है। ग्राहक 4,499 रुपये देकर इन्हे कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। कंपनी जल्द ही इनकी डिलीवरी शुरू करेगी। KTM ने नई ड्यूक सीरीज के लुक को अपडेट किया है और इनमें अपडेट इंजन भी जोड़ा है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
कैसी दिखती है नई KTM ड्यूक 390?
नई KTM ड्यूक 390 नेकेड स्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक है और इसे मस्कुलर लुक मिला है। कंपनी ने इस बाइक को बोल्ट-ऑन रियर सब-फ्रेम चेसिस पर बनाया है, जिससे बाइक की हैंडलिंग और संतुलन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, नया डिजाइन किया गया टेल सेक्शन और फेयरिंग-माउंटेड मिरर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑल-LED सेटअप और अलॉय व्हील्स हैं।
ड्यूक 390 में है 399cc का इंजन
KTM ने बाइक के इंजन को अपडेट किया है। नई ड्यूक 390 को BS6 फेज-II मानकों वाले 399cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ लाया जायेगा, जो अधिकतम 44.25bhp पावर जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह बाइक करीब 167 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है, वहीं एक लीटर पेट्रोल में यह 29 किलोमीटर चलेगी।
नई KTM ड्यूक 250 में क्या है नया?
नई KTM ड्यूक 250 में नए फीचर्स के तौर 5.0 इंच इंच डिस्प्ले, अपडेटेड स्विचगियर और म्यूजिक कंट्रोल, इनकमिंग कॉल अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 249cc का अपडेट इंजन है, जो 30hp की पावर और 24Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। य ह बाइक KTM 1290 सुपर ड्यूक पर आधारित है और अपने मौजूदा मॉडल से थोड़ी मस्कुलर नजर आती है। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नई ड्यूक 390 और ड्यूक 250 बाइक में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन सिस्टम के लिए इनमें सामने की तरफ USD फ्रंट फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट दिया गया है। इन दोनों लेटेस्ट बाइक में डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और लीन-एंगल सेंसिटिव कॉर्नरिंग ABS उपलब्ध है, जिससे तेज गति में अचानक ब्रेक लगाने पर भी बेहतर सुरक्षा मिलती है।
क्या है इन बाइक्स की कीमत?
देश में नई KTM ड्यूक 390 को 3.11 लाख रुपये में उतारा गया है। यह मौजूदा ड्यूक 390 से 13,000 रुपये अधिक है। दूसरी तरफ नई KTM ड्यूक 250 को 2.39 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम)में लॉन्च किया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (इतिहास)
KTM ने सबसे पहले ड्यूक 390 बाइक को 2012 में मिलान मोटर शो में शोकेस किया और इसे 2013 में लॉन्च किया गया। उस समय इस बाइक को मात्र 1.8 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था। साल 2017 में इसे पहली बार अपडेट किया गया और इसमें TFT कलर डिस्प्ले और बड़ा फ्यूल-टैंक शामिल किया गया। साल 2021 में इस बाइक के सस्पेंशन को अपडेट किया गया था। भारतीय बाजार में इसका उत्पादन बजाज के प्लांट में होता है।