नई कावासाकी निंजा 650 बाइक वैश्विक स्तर पर हुई पेश, जानिए क्या है इसकी खासियत
जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपनी 2024 कावासाकी निंजा 650 स्पोर्ट्स बाइक को भारतीय बाजार में उतारने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश कर दिया है। 2024 कावासाकी निंजा 650 में मौजूदा मॉडल के समान ही आक्रामक स्टाइल मिलती है। इसमें LED हेडलैंप, फ्लोटिंग-स्टाइल विंडस्क्रीन, फ्रंट काउल के साथ कॉम्पैक्ट रियर व्यू मिरर, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, स्पोर्टी ग्राफिक्स, स्टेप-अप सीट, शॉर्ट टेल सेक्शन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट दिया गया है।
2024 कावासाकी निंजा 650 में मिला नए रंगों का विकल्प
कावासाकी निंजा 650 के 2024 मॉडल को नए रंग विकल्पों में पेश किया है। इसमें गोल्ड हाइलाइट्स के साथ मैट ग्रे और ब्लैक रंग का कॉम्बिनेशन है और हल्के हरे रंग के एक्सेंट के साथ मैट ब्लैक कलर का विकल्प है। बाइक में ब्लैक के साथ मैट मिलिट्री ग्रीन रंग सबसे अलग नजर आता है। लेटेस्ट बाइक में ब्लूटूथ सपोर्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और ड्यूल-चैनल ABS के साथ TFT डिस्प्ले जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
पहले जैसा ही दिया है पावरट्रेन
नई कावासाकी निंजा 650 में पहले जैसा 649cc का पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 67.3bhp की पावर और 64Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह बाइक 200 किमी/घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश किए गए मॉडल की कीमत भारत में उपलब्ध बाइक की 7.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के समान ही है।