नई कावासाकी निंजा 650 बाइक भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.16 लाख रुपये
क्या है खबर?
जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी कावासाकी निंजा 650 स्पोर्ट्स बाइक के 2024 वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। मौजूदा मॉडल की तुलना में यह लगभग 4,000 रुपये महंगी है।
बाइक को स्पोर्टी लुक मिला है और नए फीचर्स के तौर पर इसमें स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सहित कई इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स दिए गए हैं। यह बाइक 649cc के पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित है।
आइये इसके सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
लुक
कैसी दिखती है नई कावासाकी निंजा 650?
लुक की बात करें तो कावासाकी निंजा 650 बाइक अपने मौजूदा मॉडल के समान ही दिखती है। यह ज्यादा क्षमता वाले निंजा 1000SX और निंजा ZX-10R मॉडल से अपने स्टाइल को साझा करती है।
इसमें डुअल हेडलैंप, फ्लोटिंग-स्टाइल विंडस्क्रीन, फ्रंट काउल के साथ कॉम्पैक्ट रियर व्यू मिरर, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, स्पोर्टी ग्राफिक्स, स्टेप-अप सीट, शॉर्ट टेल सेक्शन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट शामिल हैं। इसके अलावा हल्के बॉडी ग्राफिक्स और कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ बाइक को लाया गया है।
इंजन
बाइक में दिया गया है 649cc का इंजन
नई कावासाकी निंजा 650 में 649cc का पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 68hp की अधिकतम पावर और 64Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
यह बाइक लगभग 200 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ चलने में सक्षम है। दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक लगभग 20 से 25 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
फीचर्स
बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा और लेटेस्ट बाइक कावासाकी निंजा 650 को सड़कों पर बेहतरीन संचालन प्रदान करने के लिए बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, तीन राइडिंग मोड्स और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ 290mm का टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ 220mm का पेटल डिस्क ब्रेक और रियर में गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।
जानकारी
क्या है इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में नई कावासाकी निंजा 650 को 7.16 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है और जल्द यह बिक्री के लिए कंपनी के डीलरशिप पर उपलब्ध हो जाएगी। बता दें कि इस बाइक के मौजूदा मॉडल की कीमत 7.12 लाख रुपये है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अगले साल बजट सेगमेंट की इलेक्ट्रिक बाइक ला सकती है कावासाकी
पिछले साल कावासाकी ने जर्मनी के कोलोन में आयोजित इंटरमोट 2022 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को पेश की थी। इसे अगले साल देश में लॉन्च किया जा सकता है। डिजाइन के मामले में यह बाइक कंपनी की Z सीरीज से प्रेरित है।
इसमें रिमूवल लिथियम आयन बैटरी के साथ एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 15hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगी। इसकी कीमत करीब 2.5 लाख रुपये हो सकती है।