Page Loader
भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई जावा क्रूजर बाइक, अगले साल हो सकती है लॉन्च
स्पॉट हुई जावा क्रूजर बाइक

भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई जावा क्रूजर बाइक, अगले साल हो सकती है लॉन्च

लेखन अविनाश
Oct 26, 2021
10:20 pm

क्या है खबर?

ऑटोमेकर जावा मोटरसाइकिल्स अगले साल भारत में अपनी एक नई मोटरबाइक लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इस बाइक को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था जिससे बाइक के महत्वपूर्ण डिजाइन के बारे में पता चलता है। तस्वीरों से पता चलता है कि बाइक में बार-एंड मिरर, काले रंग के अलॉय व्हील और डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम उपलब्ध होंगे। बाइक को 334cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित किया जा सकता है।

डिजाइन

मिलेगा मस्कुलर फ्यूल टैंक और बार-एंड मिरर

डिजाइन की बात करें तो आने वाली जावा बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक, बार-एंड मिरर, टैन ब्राउन-कलर्ड स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, दो एग्जॉस्ट पॉइंट्स और एक बड़ा रियर फेंडर होगा। बाइक में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक हैलोजन हेडलैंप, एक एलईडी टेललाइट और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स भी दिए जाने की उम्मीद है। इसका कर्ब वेट लगभग 148 किलोग्राम और फ्यूल स्टोरेज कैपेसिटी 13 लीटर हो सकती है। बाइक के अन्य डाइमेंशन्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

इंजन

334cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आएगी बाइक

रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी जावा मोटरसाइकिल को पेराक के 334cc वाले सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित किए जाने की उम्मीद है। आपको बता दें कि यह इंजन 30.5hp की अधिकतम पावर और 32.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। यह बाइक 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने में सक्षम होगी और एक लीटर पेट्रोल में लगभग 18 से 22 किलोमीटर की रेंज देगी।

सुरक्षा

ये हैं बाइक के सेफ्टी फीचर्स

राइडर की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए 2022 जावा बाइक को सड़कों पर बेहतरीन प्रदर्शन और ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जाने की उम्मीद है। बताते चलें कि बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम दिया जा सकता है।

जानकारी

क्या है इसकी कीमत?

भारत में आगामी जावा क्रूजर बाइक की कीमत लगभग दो लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। इस कीमत पर यह बाइक होंडा CB350 RS और आगामी रॉयल एनफील्ड हंटर 350 जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगी।