
किआ सॉनेट X-लाइन बनाम हुंडई वेन्यू N-लाइन: जानिए कौन-सी कार है बेहतर
क्या है खबर?
हुंडई ने वेन्यू का स्पोर्टी N-लाइन वेरिएंट लॉन्च किया है। इस कॉम्पैक्ट SUV में कुछ दिखावटी और तकनीकी बदलाव किये गये हैं, जिनसे कंपनी की कोशिश इसकी ओर लोगों का ध्यान खींचना है।
वहीं दूसरी तरफ, हुंडई की सिस्टर कंपनी किआ मोटर्स ने सॉनेट X-लाइन को भी हाल ही में लॉन्च किया है। ये दोनों कॉम्पैक्ट साइज कारें एक्स शोरूम कीमत और फीचर्स में एक दूसरे के आमने-सामने हैं।
इन दोनों की तुलना में जानते हैं कौन है पैसा वसूल।
डिजाइन
क्या अलग है इन दोनों के डिजाइन में?
नई किआ सॉनेट X-लाइन में बाहर की तरफ मैट फिनिश के साथ ग्रेफाइट ब्लैक कलर पेंट, चमकदार ब्लैक कलर में टाइगर आकार ग्रिल, DRL के साथ जुड़ी LED हेडलाइट्स, ब्लैक-आउट स्किड प्लेट्स और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स हैं।
दूसरी ओर, हुंडई वेन्यू N-लाइन में स्पोर्टी रेड एक्सेंट में डिजाइन किये गये बंपर, मस्कुलर बोनट, हुंडई की नई सिग्नेचर क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, आगे और पीछे सिल्वर स्किड प्लेट्स और कनेक्टेड LED टेललाइट्स हैं।
इंजन
क्या इंजन विकल्प मिलते हैं इन SUVs में?
किआ सॉनेट X-लाइन में 1.0 लीटर स्मार्टस्ट्रीम टर्बो-पेट्रोल DCT के साथ है, जो 118bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क बनाता है। इसके अलावा, इसमें 1.5 लीटर CRDi छह स्पीड ऑटोमैटिक डीजल इंजन मिलता है, जो 113bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क बना सकता है।
हुंडई वेन्यू N-लाइन में 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है, जो अधिकतम 118hp की पावर और 172Nm का पीक टॉर्क बनाने की क्षमता रखता है।
इंटीरियर
कैसा है इनका इंटीरियर?
सॉनेट X-लाइन के इंटीरियर में स्पलेंडिड सेज डुअल टोन रंग, ऑरेंज रंग में सिलाई के साथ लेदर सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल मिलता है।
वेन्यू N-लाइन में लाल ट्रिम और "N" की बैजिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, झुकने वाली पीछे की सीटें, कई फंक्शन बटन के साथ स्टीयरिंग व्हील और अमेजन एलेक्सा असिस्ट के साथ 8.0 इंच इंफोटेनमेंट पैनल के साथ एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलता है।
निष्कर्श
कौन सी कार है आपके लिये बेहतर?
भारत में हुंडई वेन्यू N-लाइन की एक्स शोरूम की 12.16 लाख रुपये सो 13.15 लाख रुपये के बीच है। जबकि किआ सॉनेट X-लाइन 13.4 लाख रुपये से 14 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के बीच उपलब्ध होगी।
सॉनेट अपने डुअल टोन इंटीरियर और दो इंजन विकल्प के कारण एक अच्छा विकल्प हो सकती है, लेकिन वेन्यू का लुक इसकी क्रोम ग्रिल के कारण दमदार और मजबूत लगता है और कीमत के मामले में यह किफायती विकल्प भी है।