किआ की बेस्टसेलिंग कार सेल्टोस ने पार किया 3 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा
किआ सेल्टोस दक्षिण कोरिया की कंपनी किआ कॉर्पोरेशन को भारतीय बाजार में पहचान दिलाने वाली कार रही है। किआ ने भारत में अपनी शुरूआत अगस्त, 2019 में इसी कार से की थी। आज तीन साल बाद सेल्टोस की देश अच्छी बिक्री हो रही है। यह 10 से 15 लाख की रेंज में आने वाली बेस्टसेलिंग गाड़ियों में से एक है। किआ इस कार की तीन लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर चुकी है।
कंपनी ने अब तक देश में बेची पांच लाख कारें
सेल्टोस किआ के लिए भारत में सबसे सफल कार साबित हुई है। इस कार ने अकेले कंपनी की कुल बिक्री का 60 फीसदी हिस्सा अपने नाम दर्ज किया है। किआ ने ग्राहकों के लिए इस कार को कभी पुराना नहीं होने दिया, वह अब तक इस कार को कई बार अपडेट कर चुकी है। इसके अलावा कंपनी ने भारत में अपने तीन साल के सफर में पांच लाख कार यूनिट्स की बिक्री कर मील का पत्थर हासिल कर लिया है।
सेल्टोस के ये वेरिएंट आ रहे लोगों को खूब पसंद
हाल ही में किआ ने सेल्टोस में डीजल इंजन के साथ नया iMT वेरिएंट पेश किया था, जो खरीदारों को बहुत पसंद आ रहा है। कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में हर 10 सेल्टोस खरीदारों में से एक ने इस वेरिएंट को चुना है। सेल्टोस का HTX पेट्रोल वेरिएंट देश में सबसे अधिक बिकता है, इसके अलावा ग्राहकों द्वारा इस SUV को सफेद रंग में बहुत पसंद किया जा रहा है।
सेल्टोस को स्टैंडर्ड रूप से मिले छह एयरबैग
इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी ने सेल्टोस को छह एयरबैग्स से लैस कर अपडेट किया है। यह कैरेंस के बाद किआ की दूसरी कार है जो सभी वेरिएंट में छह एयरबैग्स के साथ उपलब्ध है। इन सुरक्षा मानकों के साथ उपलब्ध सेल्टोस इस सेगमेंट की पहली कार बन गई है। हालांकि, मानक के रूप में छह एयरबैग जोड़ने से इसके लोअर और मिड वेरिएंट में 30,000 रुपये की बढ़ोतरी भी हुई है।
क्या है इस SUV की कीमत?
किआ भारत में सेल्टोस के कुल सात वेरिएंट्स की बिक्री कर रही। इसके बेस वेरिएंट HTE की एक्स शोरूम कीमत 10.49 लाख रुपये है और टॉप वेरिएंट GTX+ की कीमत 16.99 लाख रुपये रखी गई है। इनके अलावा कंपनी इस कार के एक X लाइन मॉडल की भी बिक्री कर रही है, जो साधारण मॉडल से कुछ अधिक स्टाइल एलिमेंट्स के साथ आता है। इसकी मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 18.29 लाख रुपये रखी गई है।