हीरो विदा V1 के नए वेरिएंट पर चल रहा काम, अगले साल भारत में देगा दस्तक
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भारतीय बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह पिछले साल लॉन्च हुए विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेटेड वेरिएंट हो सकता है। इसे अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। लुक के मामले में यह मौजूदा मॉडल के समान हो सकता है। हालांकि, कंपनी इसके पावरट्रेन को अपडेट कर सकती है। आइए इस स्कूटर के बारे में जानते हैं।
कैसा होगा अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक?
डिजाइन की बात करें तो हीरो के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में विदा V1 की तरह ही 10 इंच का रियर ब्लैक अलॉय व्हील और 12 इंच का फ्रंट अलॉय व्हील दिया जा सकता है। लाइटिंग के लिए इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, ऐरो शेप साइड मिरर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंसोल भी मिलेगा। इसमें एप्रन-माउंटेड LED हेडलाइट, डिटेल्ड हैंडलबार, फ्लैट फुटबोर्ड, एंगुलर मिरर, 26-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज के साथ स्प्लिट-टाइप सीट और पिलर ग्रैब रेल मिलेगा।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
वर्तमान में विदा इलेक्ट्रिक V1 2 वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके अपकमिंग वेरिएंट में नई 2kWh की रिमूवल बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगा। V1 में 3.44kWh की रिमूवल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह सिंगल चार्ज में 143 किलोमीटर की तय करने में सक्षम है। V1 प्रो एक बार चार्ज करने पर 163 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
विदा इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेंगे ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए विदा इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), रिजनरेटिव ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट, ड्यूल थ्रॉटल के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं। इस स्कूटर में तीन- ईको, रेन और नार्मल राइडिंग मोड्स मिलेंगे। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और इलेक्ट्रिक स्कूटर के पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट भी मिल सकता है।
क्या होगी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत?
नए V1 स्कूटर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। वर्तमान में देश में हीरो विदा V1 प्लस को 1.45 लाख और विदा V1 प्रो को 1.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) देकर खरीदा जा सकता है।
हीरो ने पेटेंट करवाया है नया स्कूटर
हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने एक नए मैक्सी स्कूटर के लिए पेटेंट कराया है, जिसका डिजाइन कंपनी के दूसरे स्कूटर्स से बिल्कुल अलग है। पेटेंट की तस्वीरों से पता चलता है कि हीरो मैक्सी स्कूटर को एक नया स्विंगआर्म-माउंटेड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा। वहीं हीरो जूम 110 की तरह ही सिंगल-साइडेड मोनो-शॉक सस्पेंशन माउंट होगा। जानकारी के अनुसार नए स्कूटर की कीमत करीब 1.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है