हीरो ला रही नए डिजाइन में मैक्सी स्कूटर, यामाहा ऐरोक्स 155 को देगा टक्कर
हीरो मोटोकॉर्प ने एक नए मैक्सी स्कूटर के लिए पेटेंट कराया है, जिसका डिजाइन कंपनी के दूसरे स्कूटर्स से बिल्कुल अलग है। पेटेंट की तस्वीरों से पता चलता है कि हीरो मैक्सी स्कूटर को एक नया स्विंगआर्म-माउंटेड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा। वहीं हीरो जूम 110 की तरह ही सिंगल-साइडेड मोनो-शॉक सस्पेंशन माउंट होगा। कंपनी के अन्य स्कूटर की तुलना में इसका फ्रंट एप्रन बहुत बड़ा है और लो और हाई बीम के लिए 2 अलग-अलग LED हेडलाइट चैंबर मिलेंगे।
ये मिलेंगे मैक्सी स्कूटर में फीचर्स
हीरो मैक्सी स्कूटर में बड़ी विंडशील्ड के साथ आरामदायक राइडिंग के लिए एक स्टेप्ड सिंगल-सीट और एक बड़ा रियर रैक दिया गया है। इसमें नए 14-इंच के अलॉय व्हील, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और सीट के ज्यादा स्टोरेज और नए टर्न इंडिकेटर्स मिलेंगे और 163cc, 4V हेड, ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। नए स्कूटर की कीमत करीब 1.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है, जो भारतीय बाजार में यामाहा ऐरोक्स 155 से मुकाबला करेगा।