हीरो मारविक 440 के स्क्रैम्बलर वर्जन को मिलेगा दमदार लुक, डिजाइन पेटेंट हुआ लीक
भारतीय कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इटली में होने जा रहे EICMA 2024 शो में 4 नए दोपहिया वाहन पेश करने की तैयारी कर रही है। अटकलें लगाई जा रही थी कि इस दौरान करिज्मा 250, एक्सट्रीम 250R, एक्सपल्स 210 और विदा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया जाएगा। अब हीरो ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि इनमें से एक मावरिक 440 का एक नया वर्जन होगा। आगामी मोटरसाइकिल का डिजाइन पेटेंट की तस्वीर भी लीक हो गई है।
मौजूदा मॉडल से अधिक दमदार होगा लुक
सामने आई तस्वीर से आगामी बाइक के लुक का पता चलता है, जो हीरो मावरिक 440 का स्क्रैम्बलर वर्जन नजर आता है। यह ऑफ-रोड बाइकिंग के शौकीनों को आकर्षित करेगी। डिजाइन मौजूदा मॉडल की तुलना अधिक मजबूत और मस्कुलर लुक लिए हुए है, जिसमें नई फ्लाई स्क्रीन और फोर्क गैटर, सपाट और चौड़ी सीट मिलती है। इसके अलावा एक क्रॉस ब्रेस के साथ हैंडलबार, अलॉय व्हील, टैंक कफन, साइड बॉडी पैनल, ग्रैब रेल और टेल सेक्शन भी नया होगा।
ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन
लेटेस्ट बाइक में सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ RSU टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिए जाएंगे और मजबूत लुक को पूरा करने के लिए ड्यूल-स्पोर्ट टायर लगे होंगे। इंजन मौजूदा मॉडल के समान 440cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड होने की संभावना है, जो 27bhp की पावर और 36Nm का टॉर्क पैदा करता है। सस्पेंशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इस दोपहिया वाहन के वजन और कीमत में भी बढ़ोतरी होगी। मौजूदा मॉडल की शुरुआती 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।