हार्ले डेविडसन X350 बाइक से जल्द उठेगा पर्दा, डीलरशिप पर हुई स्पॉट
दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी सबसे सस्ती बाइक X350 से पर्दा उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में इस बाइक को अमेरिकी डीलरशिप पर देखा गया है। नई बाइक को स्ट्रीटफाइटर लुक दिया गया है। भारतीय बाजार में कंपनी इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प आउटलेट के माध्यम से बेचेगी। इसमें 350cc का इंजन दिया गया है। आइये इस बाइक के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा है हार्ले डेविडसन X350 बाइक का लुक?
नई हार्ले डेविडसन X350 बाइक को स्ट्रीटफाइटर डिजाइन फिलॉसफी के अनुसार बनाया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ एक राउंड LED हेडलैंप यूनिट, सर्कुलर मिरर के साथ एक चौड़ा हैंडलबार, सिंगल-पीस स्टेप-अप सीट, एक अंडर-बेली एग्जॉस्ट टिप्स दिया गया है। इसमें टेपर्ड रियर सेक्शन और स्लीक LED टेललैंप भी दिया गया है। मोटरसाइकिल में सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। बाइक में स्ट्रीट-फोकस्ड टायर्स के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
बाइक में मिल सकता है 350cc का इंजन
किसी साधारण हार्ले डेविडसन बाइक के विपरीत नई X350 में अधिक पारंपरिक और कुशल ट्विन सेटअप V-ट्विन इंजन दिया गया है। क्रूजर बाइक के इंजन के बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक में 353cc का इंजन दिया गया है। यह लगभग 36hp की पावर और 35Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
हार्ले डेविडसन X350 में मिलेंगे ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो आगामी हार्ले डेविडसन X350 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बेहतर हैंडलिंग और ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्यूल चैनल ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की ओर एक साइड-माउंटेड मोनो-शॉक यूनिट दिया जा सकता है। यह बाइक बेहद ही आरामदायक होगी और इस बाइक से लंबी यात्रा भी की जा सकती है।
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में हार्ले-डेविडसन X350 बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
भारतीय बाजार में इन बाइक्स की बिक्री करती है हार्ले
वर्तमान में भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन भारत में आयरन 883, फोर्टी-8, फैट बॉय 114, स्पोर्टस्टर S, स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल, नाइटस्टर, पैन अमेरिका 1250, फैट बॉब, हेरिटेज क्लासिक, रोड ग्लाइड स्पेशल और रोड किंग सहित 11 मॉडल की बिक्री करती है। आयरन 883 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है जिसकी कीमत 11.97 लाख रुपये है, जबकि सबसे महंगी बाइक रोड ग्लाइड स्पेशल है, जिसकी कीमत 37.17 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है