हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका 1250 बाइक हुई सस्ती, कंपनी ने चार लाख रुपये घटाए दाम
हार्ले डेविडसन ने अपनी पैन अमेरिका 1250 एडवेंचर बाइक की कीमतों में भारी कटौती करने का फैसला किया है। भारतीय बाजार में इस बाइक की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने इस बाइक की कीमत को चार लाख रुपये तक कम कर दिया है। बता दें कि भारतीय बाजार में हार्ले बाइक्स की बिक्री हीरो मोटोकॉर्प अपने प्रीमियम आउटलेट के माध्यम से करती है। आइए इस बेहतरीन एडवेंचर बाइक के बारे में जानते हैं।
कैसा है इस बाइक का लुक?
भारतीय बाजार में पैन अमेरिका 1250 बाइक को दो वेरिएंट्स में उतारा गया है। कंपनी ने इस बाइक को मस्क्युलर एडवेंचर टूरर बाइक का लुक दिया है। दोनों ही वेरिएंट्स में फुल-LED लाइटिंग, ब्लूटूथ-सपोर्ट वाला 6.8-इंच कलर TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले और USB C-टाइप आउटलेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दोनों बाइक में फर्क करने के लिए इनमें अलग-अलग इक्यूपमेंट हैं। सस्पेंशन के लिए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो शॉक यूनिट दिए हैं।
पावरफुल इंजन के साथ आती है ये बाइक
पैन अमेरिका 1250 में 1252cc का रिवोल्यूशन मैक्स इंजन दिया गया हैं, जो 9,000rpm पर 150bhp की पावर और 6,750rpm पर 127Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसका वजन 228 किलोग्राम है और यह एक लीटर पेट्रोल में 18 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। वहीं, इसमें एडाप्टिव राइड हाइट (ARH) सिस्टम भी है, जिससे चालक अपनी सुविधा के अनुसार बाइक की ऊंचाई को कम-ज्यादा कर सकता है।
बाइक में मिलते हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो पैन अमेरिका 1250 में स्पेशल व्हीकल लोड कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्टैंडर्ड सेंटर स्टैंड, एडजस्टेबल रियर ब्रेक पेडल, एल्युमिनियम स्किड-प्लेट, हीटेड हैंड ग्रिप्स, स्टीयरिंग डेम्पर और ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं। बाइक के स्टैंडर्ड मॉडल में पांच राइडिंग मोड्स- रोड, स्पोर्ट, रेन, ऑफ-रोड और ऑफ-रोड प्लस दिए गए हैं। इनमें से चार प्री-प्रोग्राम मोड्स हैं, जबकि एक कस्मट मोड है जिसे राइडर अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर सकता है।
क्या है इस बाइक की नई कीमत?
पहले इस बाइक के बेस वेरिएंट की कीमत 16.90 लाख रुपये थी, जो अब कम होकर 12.90 लाख रुपये हो गई है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 17.11 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 21.11 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) थी।
हाल ही में लॉन्च हुई है हार्ले डेविडसन नाइटस्टर बाइक
पिछले महीने ही कंपनी ने नाइटस्टर बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह कंपनी की स्पोर्ट सेगमेंट में दूसरी बाइक है, जो देश में उपलब्ध स्पोर्टस्टर S पर आधारित है। हालांकि, स्पोर्टस्टर S एक क्रूजर बाइक है, लेकिन नाइटस्टर एक रोडस्टर बाइक है। इसमें लिक्विड-कूल्ड V-ट्विन रेवोल्यूशन मैक्स 975T इंजन है। देश में इसे 14.99 लाख रुपये के शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।