डीलरशिप तक पहुंची KTM RC 200 बाइक, जल्द शुरू होगी डिलीवरी
KTM की शानदार बाइक KTM RC 200 डीलरशिप तक पहुंचना शुरू हो गई है। उम्मीद है कि जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। आपको बता दें इसे कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया था। इसके अलावा कंपनी न्यू जनरेश RC 390 को भी जल्द ही लॉन्च कर सकती है और इसके लिए कंपनी ने बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। आइये जानते हैं इसके बारे में।
कैसा है बाइक का लुक?
KTM RC 200 में LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और एक इंटीग्रेटेड फ्रंट पोजिशन इन्डिकेटर के साथ नए LED हेडलैंप हैं। बाइक में नया टू पीस फ्रंट फेंडर, फोल्डेबल मिरर, हैंडलबार पर क्लिप और दो ड्यूल टोन रंग विकल्प मिलते हैं, जिसमें ऑरेंज हाइलाइट के साथ ब्लैक और ऑरेंज हाइलाइट के साथ व्हाइट ऑप्शन हैं। वहीं, बाइक के डिजाइन में पहले मॉडल की तरह ही फुल-फेयर्ड लुक के साथ कुछ अपडेट्स दिए गए हैं।
बाइक को दिए गए हैं कई नए फीचर्स
KTM RC 200 बिल्कुल नए स्टिफर और लाइटर स्प्लिट-स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित हैं, जिसमें बैक-लिट स्विचगियर और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन मिलता है। हालांकि, इसे LCD डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है और इसमें शार्प रियर-एंड डिजाइन के साथ ट्विन-प्रोजेक्टर हेडलाइट्स मिलते हैं। इस तरह नई RC 200 बाइक कम से कम 16 नए बदलावों के साथ आती है ,जो इसे बेहतर एयरोडायनामिक वाली स्पोर्टी बाइक बनाती है।
200cc का है इंजन
RC 200 में 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 10,000rpm पर अधिकतम 25.8PS की पावर और 8,000rpm पर 19.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मोटरसाइकिल का इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसे एक बड़ा एयरबॉक्स और एक नया कर्व रेडिएटर भी मिलता है। बाइक के फ्रंट में 320mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 230mm का डिस्क ब्रेक के साथ 5-स्पोक वाले अलॉय व्हील्स को भी जोड़ा गया है।
KTM RC 200 के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे
नई सेकंड जनरेशन KTM RC 200 बाइक की कीमत पहले की तरह ही 2.08 लाख रुपये रखी गई हैं और इनकी डिलीवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी। भारत में इनका मुकाबला सुजुकी जिक्सर 250, अपाचे RR 310 जैसी बाइक्स के साथ होगा।