टाटा नेक्सन के नए एडिशन पर चल रहा काम, इन फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इस समय अपनी बेस्ट सेलिंग गाड़ी टाटा नेक्सन के नए DKL (देश का लोहा) एडिशन पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन का विकल्प मिल सकता है। इस गाड़ी के अन्य फीचर्स इसके मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कैसा है नए मॉडल का लुक?
टाटा नेक्सन DKL वेरिएंट के डिजाइन की बात करें तो इसके लुक को मौजूदा मॉडल के समान ही रखा गया है। कार के मौजूदा मॉडल में सनरूफ, मूनरूफ और रूफ रेल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका व्हीलबेस 2498mm है और इसमें व्हील कवर्स भी लगे हुए हैं। यह रेन सेंसिंग वाइपर, रियर वॉशर, डिफॉगर और पावर विंडोज के साथ आती है। नेक्सन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेललैंप्स और कॉर्नरिंग फॉग लाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर्स से लैस है।
दो इंजनों के विकल्प में आती है नेक्सन SUV
टाटा नेक्सन दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जबकि दूसरा 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन है। पेट्रोल वेरिएंट में नेक्सन 5,500rpm पर 120PS की पावर और 1,750 से 4,000rpm पर 170Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं डीजल वेरिएंट 4,000rpm पर 110PS की पावर और 1,500 से 2,750rpm पर 260Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इन फीचर्स से लैस होगा गाड़ी का केबिन
टाटा नेक्सन के केबिन में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पैन सनरूफ, हरमन साउंड सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और तीन ड्राइव मोड्स दिए गए हैं। कार में AC वेंट्स और रेन सेन्सिंग वाइपर भी दिए गए हैं। वहीं, सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, कैमरे के साथ रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
क्या होगी नए मॉडल की कीमत?
टाटा नेक्सन के बेस मॉडल की कीमत 7.5 लाख रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14 लाख रुपये है। वहीं नए DKL वेरिएंट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी।
देश में खूब पसंद की जाती है टाटा नेक्सन
जानकारी के लिए आपको बता दें कि टाटा नेक्सन को सितंबर, 2017 में भारत में लॉन्च किया गया था और बेहद ही कम समय में इसने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बना ली। SUV सेगमेंट में नेक्सन कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है। कंपनी पुणे स्थित अपने रांजनगांव प्लांट से अब तक इसकी 1.04 लाख यूनिट्स का उत्पादन भी कर चुकी है। वर्तमान में इस गाड़ी पर 3 महीने का वेटिंग पीरियड है।