पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग पर मिलेगी ज्यादा रियायत, नया खरीदने पर होगी बचत
क्या है खबर?
पुराने वाहनों के स्क्रैपिंग के कार्य में अब तेजी आ सकती है। कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने उन कार खरीदारों के लिए कुछ बड़ी रियायतों की घोषणा की है।
ऐसे खरीदार, जो अपनी पुरानी कारों या दूसरे परिवहन वाहनों को स्क्रैप कराने का विकल्प चुनते हैं, तो वे इस छूट का फायदा उठा सकते हैं।
उन्हें कार की कीमत या रोड टैक्स में 25 फीसदी तक की छूट मिलेगी, जबकि कमर्शियल वाहन पर रियायत 15 फीसदी है।
राज्य
ये राज्य दे रहे हैं रियायत
ToI की रिपोर्ट के अनुसार, इन रियायतों की घोषणा करने वाले राज्यों में बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और केरल आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने पुराने वाहनों को हटाने के बाद कमर्शियल या परिवहन वाहनों का पंजीकरण करते समय 15 फीसदी रोड टैक्स में रियायत की घोषणा की है।
दूसरी तरफ निजी वाहनों पर 12 राज्य रोड टैक्स पर 25 फीसदी की छूट दे रहे हैं।
स्क्रैपेज सेंटर
देशभर में 52 स्क्रैपेज सेंटर हैं संचालित
केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए पुराने और अनफिट वाहनों की स्क्रैपिंग को बढ़ावा देना अनिवार्य कर दिया है। इसके बाद 37 पंजीकृत स्क्रैपेज सेंटर या RVSFs चालू हो गए हैं।
वर्तमान में 16 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 52 केंद्र कार्य कर रहे हैं। दूसरी तरफ तक लगभग 70,000 पुराने वाहनों को स्वेच्छा से स्क्रैप किया जा चुका है।
हालांकि, इनमें से कई वाहन केंद्रीय या राज्य सरकार की एजेंसियों के स्वामित्व में थे।