नई मर्सिडीज-बेंज E-क्लास LWB की दिखी झलक, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
क्या है खबर?
मर्सिडीज-बेंज भारतीय बाजार में अपनी अगली जनरेशन की E-क्लास सेडान का लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) वर्जन उतारने की तैयारी कर रही है। इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
नई मर्सिडीज-बेंज E-क्लास को कंपनी के पुणे के चाकन स्थित प्लांट के यार्ड में देखा गया है और यहां नजर आई 2 गाड़ियां ब्लैक और सिल्वर रंग में देखा गया है।
बता दें, छठी जनरेशन की E-क्लास से पिछले साल अप्रैल में वैश्विक स्तर पर पर्दा उठाया गया था।
फीचर्स
नई E-क्लास के लुक में मिलेगा बदलाव
डिजाइन की बात करें तो नई मर्सिडीज-बेंज E-क्लास में क्रोम सराउंड और इन्सर्ट के साथ एक नया सिंगल-स्लैट ग्रिल, नए फ्रंट और रियर बंपर मिलते हैं।
इसके अलावा लेटेस्ट कार बड़े LED हेडलैंप और टेललाइट्स, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील से लैस है।
लग्जरी कार के केबिन में MBUX सुपरस्क्रीन, ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री, एक्टिव एम्बिएंट लाइटिंग, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और बर्मेस्टर-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम जैसी प्रीमियम सुविधाएं भी मिलेंगी।
पावरट्रेन
भारत में 6 में से 2 पावरट्रेन मिलने की उम्मीद
वैश्विक स्तर पर छठी जनरेशन की E-क्लास 6 पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। भारत-स्पेक कार में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन मिलने की संभावना है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह गाड़ी लेवल-4 एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स से लैस होगी।
इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 72.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है। यह लग्जरी सेडान BMW 5-सीरीज और ऑडी A6 को टक्कर देगी।