बजाज पल्सर NS200 का अपडेट मॉडल जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज अपनी नई पल्सर NS200 को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने बाइक का टीजर जारी किया है, जिसमें डिजाइन की झलक दिखी है। इसमें नई रंग पेंट स्कीम्स के साथ कुछ कॉस्मेटिक बदलाव मिलने की संभावना है। इसके अलावा नई बजाज पल्सर में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी मिलेगा और इसे मोबाइल ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है।
कलस्टर में मिलेगी ये सुविधाएं
नई बजाज पल्सर NS200 बाइक में हाल ही में लॉन्च हुई अपडेटेड पल्सर N160 और N150 के समान नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक ब्लैक-आउट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है। इस कलस्टर को बाएं स्विच गियर पर एक बटन के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है। नया क्लस्टर गियर पोजीशन इंडिकेटर, मोबाइल नोटिफिकेशन अलर्ट, माइलेज, ईंधन खाली होने की दूरी, औसत माइलेज और समय जैसी जानकारी दिखाता है। इसके अलावा सामान्य ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज होंगे।
पहले के जैसा ही होगा पावरट्रेन
आगामी नई बजाज पल्सर NS200 में पहले के समान 199.5cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 9,750rpm पर 24bhp की पावर और 8,000rpm पर 18.74Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। दोपहिया वाहन में सस्पेंशन के लिए सामने अपसाइड-डाउन फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलेगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। लेटेस्ट बाइक की कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।