रोल्स रॉयस ब्लैक बैज कलिनन का स्पेशल वेरिएंट आया सामने, केवल 62 यूनिट्स ही बनेंगी
ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता कंपनी रोल्स रॉयस ने अपने ब्लैक बैज कलिनन SUV के नए ब्लू शैडो मॉडल का खुलासा कर दिया है। यह स्पेशल एडिशन मॉडल होगा और कंपनी इस मॉडल की सिर्फ 62 यूनिट्स ही बनाएगी। जानकारी के अनुसार, इस कार में कंपनी के साथ स्टारलाइट हेडलाइनर के प्रीमियम लुक और आरामदायक केबिन दिया गया है। यह गाड़ी पावरफुल 6.7-लीटर, ट्विन-टर्बो, V12 इंजन के साथ आएगी। आइये इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसी दिखती है नई रोल्स रॉयस ब्लैक बैज कलिनन?
रोल्स रॉयस ब्लैक बैज कलिनन ब्लू शैडो में सामने की तरह ब्लैक फिनिश के साथ बड़ी ग्रिल, बड़ा हुड, एक ब्लू-टिंटेड लैकर के साथ 3D-प्रिंटेड रोल्स रॉयस का बैज और ब्लैक ट्रिम्स के साथ एक स्टारडस्ट ब्लू पेंटवर्क देखने को मिलता है। इसमें डोर-माउंटेड ORVMs, शार्प बॉडी लाइन्स और ट्रांसलूसेंट रिम के साथ स्टाइलिश व्हील्स भी दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें एक शार्क-फिन एंटीना और वर्टिकल पोजीशन टेललैंप्स दिए गए हैं, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।
गाड़ी में मिलता है V12 इंजन
रोल्स-रॉयस ब्लैक बैज कलिनन ब्लू शैडो में 6.7-लीटर का ट्विन-टर्बो इंजन दिया गया है, जो 563hp की पावर और 850Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। रोल्स रॉयस की यह लग्जरी कार 12 सिलेंडर की है और इसका वजन 2.5 टन है। कार की माइलेज 14 किलोमीटर प्रति लीटर है। कंपनी की मानें तो यह गाड़ी 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है।
गाड़ी में मिलेगा रंग बदलने वाला डैशबोर्ड
नई रोल्स रॉयस ब्लैक बैज कलिनन ब्लू शैडो में रंग बदलने वाले डैशबोर्ड और डोर पैनल दिया गया है, जो काले से नीले और नीले से सफेद रंग बदलने में सक्षम है। साथ ही केबिन के छत पर लगभग 1,200 LED लाइट्स के साथ स्टारलाइट दिए गए हैं। इस गाड़ी के केबिन में लेदर की सीटें मिलती हैं। कार में 'ब्लू शैडो' में डैशबोर्ड-माउंटेड घड़ी और पीछे की ओर जड़े एल्यूमीनियम की विशेषता वाले पियानो ब्लैक टेबल भी हैं।
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
बता दें कि रोल्स रॉयस ब्लैक बैज कलिनन ब्लू शैडो की केवल 62 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी और इसकी कीमत करीब 6.2 करोड़ रुपये के आस-पास होने की उम्मीद की जा रही है।
भारत में इन लोगों के पास है रोल्स रॉयस कलिनन
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने पिछले साल रोल्स रॉयस की नई कार कलिनन खरीदी थी। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) के अधिकारियों की माने तो यह देश में अब तक की खरीदी गई सबसे महंगी कारों में से एक है। इसकी कीमत 13.14 करोड़ रुपये हैं। वहीं अभिनेता अजय देवगन और शाहरुख खान के पास भी रॉल्स रॉयस कलिनन है। इसमें क्रूज कंट्रोल, चार कैमरा सिस्टम, पैनोरमिक व्यू और हैलिकॉप्टर व्यू हैं।