नई किफायती रोडस्टर बाइक खरीदने की कर रहे प्लानिंग? इन 5 मॉडलों पर करें विचार
क्या है खबर?
पिछले कुछ सालों में भारत में रोडस्टर बाइक्स की बिक्री तेज हो रही है। क्लासिक बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड इस सेगमेंट में सबसे अधिक बाइक्स की बिक्री करती है।
इसी महीने ट्रायम्फ और हार्ले डेविडसन ने भी अपनी किफायती रोडस्टर बाइक्स लॉन्च कर चुकी है।
अगर आप भी कोई नई रोडस्टर बाइक खरीदने की योजना बना रहे तो हम आपके लिए देश में उपलब्ध 5 बाइक्स की जानकारी लाए हैं, जिनकी कीमत 3 लाख रुपये से कम है।
बाइक्स
क्या होती हैं रोडस्टर बाइक?
रोडस्टर बाइक्स को खासतौर पर आरामदायक रायडिंग को ध्यान में रखकर बनाया जाता है। जो लोग यात्रा के दौरान आराम को प्राथमिकता देते हैं, उनके लिए ये बाइक्स बेहतर विकल्प होती हैं।
इस प्रकार की बाइक्स ज्यादा माइलेज नहीं देती, लेकिन चलाने में बहुत आरामदायक होती हैं और इन बाइक्स का पिकअप भी बेहतरीन होता है।
देश में इन बाइक्स का चलन बढ़ रहा है और इस वजह से यहां एक के बाद एक रोडस्टर बाइक्स लॉन्च हो रही हैं।
#1
येज्दी एडवेंचर
2023 येज्दी एडवेंचर को डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें LED हेडलाइट्स और टेललैंप्स, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक टाइप-सी चार्जर और स्पोक व्हील दिए गए हैं।
इसमे BS6 फेज-II मानकों वाला 334cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 29.7hp की पावर और 29Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी कीमत 2.2 लाख रुपये से शुरू है।
#2
हार्ले डेविडसन X440
हार्ले डेविडसन X440 को नियो-रेट्रो लुक मिला है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक गोल LED हेडलैंप, गोल साइड मिरर, बड़े हैंडलबार, एक सिंगल-पीस स्टेप-अप सीट, एक साइड-माउंटेड डबल-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम और एक आकर्षक LED टेललैंप के साथ एक नए लुक वाला टेल सेक्शन दिया गया है।
इसमें 440cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 27hp की पावर और 38Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक को 2.29 लाख रुपये एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया है।
#3
रॉयल एनफील्ड हंटर 350
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक को रेट्रो रोडस्टर डिजाइन दिया है। इसमें गोल हेडलैंप, पीनट शेप ईंधन टैंक, सिंगल सीट, ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट और वही सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो कि स्क्रैम 411 में देखा गया था। इसे पिछले साल लॉन्च किया गया था।
इसमें 349cc का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.5 लाख रुपये है।
#4
ट्रायम्फ स्पीड 400
इसी महीने ट्रायम्फ ने अपनी किफायती 400cc बाइक स्पीड 400 लॉन्च की है। इस बाइक को हाइब्रिड स्पाइन/पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है।
इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। इनमें USB चार्जिंग पोर्ट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है।
बाइक में 398cc का एक लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है, जो 40hp की पावर और 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी कीमत 2.33 लाख रुपये से शुरू है।
#5
होंडा CB300R
होंडा की CB300R को क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है। यह दिखने में आकर्षक लगती है। इसे कंपनी ने रेट्रो डिजाइन दिया है। इसके अलावा होंडा की इस बाइक में गोल हेडलैंप, अपवार्ड बेंट क्रोम एग्जॉस्ट और क्रोम फेंडर्स लगाए गए हैं।
इसमें 349cc का फोर-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.8bhp की पावर और 30Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 2.77 लाख रुपये है।