Page Loader
आ गया मिनी कूपर कंट्रीमैन का अनटैम्ड एडिशन, जानें क्या कुछ मिलेगा नया
मिनी कूपर कंट्रीमैन का अनटैम्ड एडिशन हुआ पेश

आ गया मिनी कूपर कंट्रीमैन का अनटैम्ड एडिशन, जानें क्या कुछ मिलेगा नया

Mar 14, 2022
07:37 pm

क्या है खबर?

कुछ दिन पहले ही BMW ने भारत में अपनी मिनी कूपर SE को लॉन्च किया था और अब इसके नए कंट्रीमैन ALL4 अनटैम्ड एडिशन को पेश किया गया है। यह मॉडल इसी महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा, जिसमें नए फीचर्स के साथ लेटेस्ट तकनीकों को शामिल किया गया है। बता दें कि भारत में मिनी कंट्रीमैन का मौजूदा एडिशन पिछले साल मार्च में लाया गया था और अब नए एडिशन को जल्द मिलने की उम्मीद है।

एक्सटिरीयर

मिला है नया रंग

मिनी कूपर S कंट्रीमैन अनटैम्ड एडिशन को नया ग्रे मैटेलिक रंग दिया गया है। नया बॉडी फिनिश लोअर एयर इनटेक सराउंड पर दिखाई देता है, जिसमें नए अंडरराइड गार्ड, फ्रंट एप्रन और साइड सिल्स में एयर कर्टन इंसर्ट दिए गए हैं। साथ ही नए एडिशन में रिफ्लेक्टर इंसर्ट और रियर एप्रन में लोअर इंसर्ट शामिल हैं। अनटैम्ड को डुअल टोन डिजाइन के साथ लाया गया है और इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं।

इंटीरियर

दो रंगों में उपलब्ध है केबिन थीम

कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें सीटों पर नीले और हरे रंग की कंट्रास्ट स्टिचिंग दिया गया है। इसके अलावा कार में मिनी योर लेदर लाउंज कार्बन ब्लैक विकल्प भी उपलब्ध है। अपने S मॉडल की तरह ही इसमें भी हीटेड स्टीयरिंग व्हील के साथ एक प्रीमियम केबिन, एक वायरलेस फोन चार्जर और एक रिमोट लॉक/अनलॉक फीचर को शामिल किया जाएगा। सुरक्षा के लिए इसमें एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा और कई एयरबैग भी होगा।

इंजन

कार में दिया गया है दमदार इंजन

बेहतरीन एक्सटीरियर और इंटीरियर के अलावा कार का इंजन भी काफी दमदार है। 2022 मिनी कंट्रीमैन अनटैम्ड एडिशन में 2.0 लीटर का चार सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 178hp की अधिकतम पावर के साथ आता है। इसका इंजन सात स्पीड DTC और सात स्पीड DTC स्पोर्ट गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके अलावा इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी आता है, उबड़-खाबड़ इलाकों में चलते समय आरामदायक ड्राइविंग और ड्राइविंग स्थिरता सुनिश्चित करता है।

जानकारी

अनटैम्ड एडिशन: कीमत और उपलब्धता

मिनी कूपर कंट्रीमैन अनटैम्ड एडिशन भारत में किस कीमत पर उपलब्ध होगी फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है। वहीं, मौजूदा कूपर S वेरिएंट की कीमत 39.50 लाख रुपये और कूपर S JCW इंस्पायर्ड की कीमत 43.40 लाख रुपये हैं। ये कीमतें एक्स शोरुम की हैं।