MG विंडसर EV में मिलेगी बड़ी टचस्क्रीन, टेस्टिंग के दौरान इंटीरियर की मिली झलक
MG मोटर्स की क्रोसओवर इलेक्ट्रिक कार विंडसर EV को लॉन्च से पहले मुंबई में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस दाैरान गाड़ी के इंटीरियर की झलक मिली है। तस्वीरों में इसे एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ देखा गया है। यह वूलिंग क्लाउड EV की वर्टिकल यूनिट के समान 15.6-इंच की टचस्क्रीन है, जिसमें वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा ऑटो-डिमिंग रियरव्यू मिरर (IRVM) और सीट्स पर ब्लैक अपहोल्स्ट्री भी दिखाई दी है।
कर्व जैसा होगा डोर-हैंडल
जानकारी के अनुसार, आगामी MG विंडसर EV में टाटा कर्व EV और महिंद्रा XUV700 के समान फ्लश-प्रकार के दरवाजे के हैंडल और फ्रंट फेंडर पर चार्जिंग फ्लैप मिलेगा। साथ ही लेटेस्ट कार बड़े फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास छत और 135-डिग्री रिक्लाइनिंग रियर सीट्स के साथ पेश की जाएगी। इसके अलावा गाड़ी में 8.8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और एक इलेक्ट्रिक टेलगेट मिलने की भी उम्मीद है।
460 किलोमीटर से ज्यादा मिलेगी रेंज
MG विंडसर में फ्रंट-व्हील-ड्राइव मोटर को पावर देने के लिए 50.6kWh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जो 136ps की पावर और 200Nm का टॉर्क पैदा करती है। इंडोनेशिया-स्पेक 460 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है, जबकि भारत-स्पेक मॉडल में यह रेंज बढ़ी हुई हो सकती है। सुरक्षा के लिए यह 6 एयरबैग, TPMS, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा और ADAS से लैस हो सकती है। इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।