MG विंडसर EV में मिलेगी सबसे बड़ी सनरूफ, टीजर में दिखी झलक
MG मोटर्स अपनी विंडसर EV को 11 सितंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कार निर्माता ने एक नया टीजर जारी किया है। इसमें गाड़ी के फीचर्स के साथ बड़ा सिंगल-पेन फिक्स्ड ग्लास रूफ मिलेगा। इसका मतलब है कि इस पैनोरमिक सनरूफ को खोला नहीं जा सकेगा। इसके जरिए आप कार के अंदर से आसमान का नजारा देख सकते हैं। इसे इन्फिनिटी व्यू ग्लास रूफ नाम दिया है और यह सेगमेंट फर्स्ट फीचर होगा।
इलेक्ट्रिक कार देगी इतनी रेंज
यह इंटेलिजेंट कॉम्पैक्ट यूटिलिटी वाहन क्लाउड EV पर आधारित होगा, जिसमें एंड्रॉयड ऑटो/ऐपल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मल्टीफंक्शनल 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। इलेक्ट्रिक कार में रिक्लाइनिंग बैक सीट होगी, जिसे 135-डिग्री तक पीछे मोडा जा सकता है। इसे सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर और 50.6kWh बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है, जो 460 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।