MG विंडसर EV अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, मिले इतने ग्राहक
MG मोटर्स की सितंबर में लॉन्च हुई विंडसर EV एक महीने में 3,000 से ज्यादा बिक्री हासिल कर नया कीर्तिमान गढ़ा है। यह कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल होने के साथ अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार भी बन गई है। MG विंडसर EV के लिए 3 अक्टूबर को बुकिंग खोली गई थी और इसने 24 घंटे में 15,000 से ज्यादा ऑर्डर हासिल कर लिए थे। पहले महीने में कंपनी ने इसकी 3,116 बिक्री की है।
इन सुविधाओं से लैस है विंडसर EV
MG विंडसर EV एयरोग्लाइड डिजाइन में पेश की गई है, जिसमें क्रॉसओवर बॉडीस्टाइल के साथ फेसिया पर कनेक्टेड LED DRLs पट्टी और नीचे LED प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते हैं। यह इलेक्ट्रिक कार 15.6-इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 8.8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 256-कलर एडजेस्टेबल एम्बिएंट लाइटिंग, बूट में सबवूफर और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स से लैस है। सुरक्षा के लिए क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, TPMS जैसी सुविधाएं हैं।
विंडसर सिंगल चार्ज में देगी इतनी रेंज
विंडसर में 38kWh का बैटरी पैक दिया है, जो सिंगल चार्ज में 331 किलोमीटर की रेंज देती है। DC फास्ट चार्जिंग से बैटरी को 30 मिनट में 30-80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है। किराए पर बैटरी सुविधा के साथ इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये और बैटरी के साथ 13.49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। बता दें, कार निर्माता ने पिछले महीने 7,045 गाड़ियां बेची हैं, जो अक्टूबर, 2023 में बिकीं 5,108 की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक है।