
MG ने बैटरी के साथ घोषित की विंडसर EV की कीमत, जानिए कब होगी बुकिंग शुरू
क्या है खबर?
MG मोटर्स ने बैटरी के साथ अपनी विंडसर EV की कीमत घोषित कर दी है। यह 3 ट्रिम- एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस में उपलब्ध होगी और बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी।
कार निर्माता विंडसर मालिक को आजीवन बैटरी वारंटी, सार्वजनिक चार्जर पर एक साल की मुफ्त चार्जिंग और 3 साल/45,000 किलोमीटर के बाद 60 फीसदी का बायबैक भी देगी।
बता दें, 11 सितंबर को किराए पर बैटरी लेने की सुविधा के साथ विंडसर की कीमत घोषित की गई थी।
फीचर
सेगमेंट में सबसे बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन से लैस है विंडसर
MG विंडसर EV एयरोग्लाइड डिजाइन में पेश की गई है, जिसमें क्रॉसओवर बॉडीस्टाइल के साथ फेसिया पर कनेक्टेड LED DRLs पट्टी और नीचे LED प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते हैं।
साथ ही फ्लश डोर-हैंडल, 18-इंच के अलॉय व्हील्स, प्रिंटेड एंटीना, ऑटो वाइपर और रियर डीफॉगर की सुविधा भी मिलती है।
इलेक्ट्रिक कार में 15.6-इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 8.8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 256-कलर एडजेस्टेबल एम्बिएंट लाइटिंग, बूट में सबवूफर, आगे और पीछे आर्मरेस्ट और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स भी हैं।
कीमत
इतनी है विंडसर EV की कीमत
विंडसर को 38kWh बैटरी पैक के साथ उतारा है, जो मोटर के साथ मिलकर 134bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क पैदा करता है।
DC फास्ट चार्जिंग से बैटरी को 30 मिनट में 30-80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है।
बैटरी के साथ इसके एक्साइट वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपये, एक्सक्लूसिव की 14.5 लाख और एसेंस की 15.49 लाख रुपये है।
किराए पर बैटरी सर्विस के साथ इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी गई थी।