MG विंडसर EV की एक और क्षमता का खुलासा, टेस्टिंग करते आई नजर
MG मोटर्स भारतीय बाजार में 11 सितंबर को लॉन्च होने वाली विंडसर EV की उच्च तापमान सहने की क्षमता का खुलासा किया है। इसे गुजरात के कच्छ के रण से गुजरते हुए वीडियो जारी किया है। इसके जरिए कार निर्माता ने दर्शाया है कि MG विंडसर भीषण तापमान परिस्थितयों को झेलने में सक्षम है। इस रेगिस्तान में गर्मियों का तापमान 48-डिग्री तक पहुंच जाता है। वूलिंग क्लाउड EV पर आधारित इस EV को इंटेलिजेंट क्रॉसओवर यूटिलिटी वाहन कहा जाता है।
सबसे बड़ी सनरूफ के साथ आएगी विंडसर
कंपनी की ओर से जारी किए गए एक टीजर में MG विंडसर EV की कुछ खासियतों का खुलासा किया गया था। इसके अनुसार, यह एक बड़ी सिंगल-पेन फिक्स्ड ग्लास छत के साथ आएगी। साथ ही लेटेस्ट कार में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ संगत टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 2-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील की सुविधा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, एम्बिएंट लाइटिंग और 135-डिग्री के कोण पर स्लाइड करने वाली रिक्लाइनिंग बैक सीट्स होंगी।
450 किलोमीटर से ज्यादा मिलेगी रेंज
कार निर्माता ने अभी तक आगामी इलेक्ट्रिक कार की तकनीकी विशिष्टताओं का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि इसमें सिंगल-मोटर (134bhp/200Nm) मिलेगी। यह 50.6kWh बैटरी पैक के साथ आएगी, जो एक बार चार्ज करने पर 460 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। DC फास्ट चार्जर का उपयोग करके इसकी बैटरी को 30 मिनट में 0-30 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख से कम होगी और टाटा कर्व EV और महिंद्रा XUV400 से मुकाबला करेगी।