MG मोटर 2028 तक भारत में लॉन्च करेगी 5 नई इलेक्ट्रिक कारें, जानिए कंपनी की योजना
क्या है खबर?
वाहन निर्माता MG मोटर्स भारत में 5 नई कार लाने की योजना बना रही है।
कंपनी ने अपनी पंचवर्षीय योजना को लेकर कहा है कि अपकमिंग मॉडल्स में से ज्यादातर इलेक्ट्रिक कार होंगे।
कार निर्माता का आगामी सालों में अपनी कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी को 60 फीसदी पर पहुंचाने का लक्ष्य है। इसके लिए 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करने की घोषणा की गई है। इससे गुजरात में हलोल स्थित प्लांट का विस्तार किया जाएगा।
योजना
कंपनी 5 साल में बढ़ाएगी मैनपावर और प्रोडक्शन क्षमता
कार निर्माता ने कहा है कि वह 5 साल में मैनपावर को 20,000 और प्रोडक्शन क्षमता को 1.20 लाख यूनिट्स से 3 लाख यूनिट्स पर पहुंचाएगी।
कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह MG नर्चर प्रोग्राम से 1 लाख छात्रों को EVs, कनेक्टेड वाहनों और ADAS सिस्टम की एडवांस तकनीकों के बारे में प्रशिक्षित करेगी।
बता दें, हाल ही में कंपनी की छोटी और किफायती कॉमेट EV लॉन्च हुई है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।