
MG मोटर्स करेगी अपनी लाइनअप का विस्तार, लॉन्च करेगी दो नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां
क्या है खबर?
MG मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी लाइनअप का विस्तार करने के लिए कुछ इलेक्ट्रिक गाड़ियां सहित 10 गाड़ियों की बिक्री करने की योजना पर काम कर रही है।
कंपनी जल्द ही दो नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाने वाली है और इसके लिए बड़ा निवेश भी करने वाली है।
वर्तमान में कंपनी हेक्टर और एस्टर सहित चार गाड़ियों की बिक्री करती है। वहीं, कुछ दमदार गाड़ियां अभी पाइपलाइन में हैं।
आइए, जानते हैं इस बारे में क्या कुछ पता चला है।
निवेश
भारी निवेश की तैयारी कर रही कंपनी
ब्रिटिश निर्माता कंपनी पहले से ही घरेलू बाजार के लिए 600 मिलियन डॉलर (करीब 5,000 करोड़ रुपये) जुटाने के लिए कई निवेश फर्मों के साथ बातचीत कर रही है।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी भारतीय बाजार में अपने कुछ नए उत्पादों को लाने के लिए कंपनी लगभग 5,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा निवेश करने की तैयारी कर रही है।
इसके लिए कंपनी ने एक परामर्श केंद्र भी बनाया है और साझेदारी के लिए भी तैयार है।
#1
MG4
कंपनी जल्द ही MG4 कार को पेश करने वाली है। यह दिखने में फास्ट और स्टाइलिश लुक वाली कार है। इसमें LED हेडलाइट, Y-शेप्ड फ्लोटिंग टेललाइट डिजाइन, पैनोरमिक सनरूफ और स्पोर्टी रियर स्पॉइलर दिया गया है।
कार के लोगो को फ्रंट ग्रिल से उपर लगाया गया है। पीछे यह लोगो रैपराउंड टेललाइट सिस्टम के बीच में दिया गया है।
इसमें पॉवरट्रेन की बात करें तो MG 4 में 61.1 KWH की बैटरी का प्रयोग किया जाएगा।
#2
MG की दो दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी
MG मोटर इंडिया एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक वाहन (EV) तैयार कर रही है, जो कंपनी के साझेदारी वाली ब्रांड वुलिंग्स एयर (Wuling's Air EV) पर आधारित है।
फिलहाल इसे E230 कोडनेम दिया गया है और इसे हाल ही में इंडोनेशिया में पेश किया गया था। E230 कंपनी के ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (GSEV) प्लेटफॉर्म पर बनाया जाने वाला नवीनतम मॉडल है।
कार में लगभग 20kWh से 25kWh की बैटरी पैक मिलेगा, जो 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
MG ने देश में अपनी पहली कार हेक्टर साल 2019 में लॉन्च की थी। अब कंपनी अपनी हेक्टर को फेसलिफ्ट करने जा रही है जिसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है।
नए फीचर्स के तौर पर इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस तकनीक (ADAS) को भी शामिल किया गया है।
साथ ही इसमें बड़ी सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.4 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।