Page Loader
नई MG हेक्टर टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, मिलेगी ADAS तकनीक
नई MG हेक्टर टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट (तस्वीर: MG Motors)

नई MG हेक्टर टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, मिलेगी ADAS तकनीक

Jul 08, 2022
03:03 pm

क्या है खबर?

MG मोटर्स भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में बहुत कम समय में बड़ा नाम कमाने वाली कंपनी है। इस कंपनी ने देश में अपनी पहली कार हेक्टर साल 2019 में लॉन्च की थी। तब से लेकर आज तक ये कंपनी देश में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। MG अपनी हेक्टर को फेसलिफ्ट करने जा रही है जिसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। खबरें हैं कि इसके एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर और फीचर्स में भी बदलाव हुए हैं।

डिजाइन

वूलिंग अल्माज से मिलता है हेक्टर का लुक

MG ने पिछले साल भी हेक्टर का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किया था, लेकिन तब इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया था। इस साल आने वाले नए मॉडल के लुक्स में काफी बदलाव होगा। इसकी फ्रंट ग्रिल को बिलकुल बदल दिया गया है, अब इसे जाली नुमा ग्रिल की जगह एक सीधी लाइनों वाली ग्रिल मिलेगी। नई MG हेक्टर का डिजाइन हूबहू वूलिंग अल्माज (Wuling Almaz) से मिलता है। वूलिंग मोटर्स भी चीन की ही एक कंपनी है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

वूलिंग अल्माज और MG मोटर्स दोनों ही SAIC (शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन) की कंपनियां हैं। SAIC चीन की एक दिग्गज ऑटो कंपनी है। MG मोटर्स को 2006 में चीन की नानचिंग ऑटोमोबाइल (Nanjing Automobile) कंपनी ने खरीदा था, जिसका विलय SAIC में हो चुका है।

फीचर्स

नई हेक्टर में मिलेगी ADAS तकनीक

हेक्टर के केबिन में पांच सीटों और हेक्टर प्लस में सात सीटों का विकल्प दिया जाता है। हेक्टर में कभी भी स्पेस को लेकर काई शिकायत नहीं रही क्योंकि इसके केबिन में स्पेस भरपूर मिलता है। इसमें बड़ी सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.4 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर कवर सीट्स जैसे कई और फीचर्स भी पहले से ही मौजूद हैं। इसे सबसे बड़ा फीचर अपडेट ADAS तकनीक के रूप में मिलेगा।

कीमत

यह है MG हेक्टर की कीमत

भारत में नई हेक्टर की कीमत और उपलब्धता की जानकरी अभी नहीं है। फिलहाल MG की यह कार टेस्टिंग फेस में है। हालांकि, ये खबर पक्की है कि इसे मौजूदा मॉडल से थोड़ा प्रीमियम रखा जाएगा। हेक्टर के मौजूदा मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 15.19 लाख रुपये से शुरू होती है और 20.30 लाख रुपये तक जाती है। हेक्टर प्लस की कीमत 16.14 लाख रुपये से 20.94 लाख रुपये तक जाती है।