टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई नई MG हेक्टर, इन फीचर्स के साथ आएगी कार

पिछले साल MG मोटर ने अपनी हेक्टर प्लस SUV के लाइनअप में बदलाव किया था, जिसमें इसके सुपर मिड-स्पेक पेट्रोल वेरिएंट के 5-सीटर विकल्प को हटाया गया था। अब कंपनी इसे नए वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसके डिजाइन को अपडेट किया गया गया है। साथ ही इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर को शामिल किया जा सकता है।
डिजाइन की बात करें तो MG हेक्टर में एक बड़ा ब्लैक ट्रैपोजॉइडल ग्रिल, एक सिल्वर स्किड प्लेट, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स मिलेगा। इसमें एक मस्क्यूलर बोनट, बड़ा एयर कंडीशनर वेंट और एक सिलवर स्किड प्लेट भी लगाई गई है। बता दें कि यह कार ORVMs, ब्लैक आउट बी पिलर्स, ऐरो कट डिजाइन और 18-इंच डिजाइनर एलॉय व्हील जैसे फीचर्स से लैस है और इस गाड़ी का व्हीलबेस 2,750mm और ग्राउंड क्लियरेंस 192mm है।
भारतीय बाजार में फिलहाल हेक्टर SUV तीन इंजन के विकल्प के साथ उपलब्ध है। पहला इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है जो 141 hp की पावर और 250 Nm का टार्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन मिलता है जो 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और समान ऑउटपुट के साथ आता है। तीसरा इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है जो 167 hp की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है।
हेक्टर के केबिन में पांच सीटों के साथ-साथ अधिक स्पेस भी दिया गया है। इसमें सन रूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर सीट और पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। केबिन में ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो, ADAS तकनीक और ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करने वाला 10.4 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल से लैस है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें छह एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटर और ट्रैक्शन कंट्रोल दिया है।
भारत में नई हेक्टर की कीमत और उपलब्धता की जानकरी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, इसे मौजूदा मॉडल से थोड़ा प्रीमियम रखा जाएगा जिसकी कीमत 13.94 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.90 लाख रुपये तक जाती है।
अप्रैल महीने में MG मोटर ने अपने वाहनों के दाम बढ़ा चुकी है। MG ने चुनिंदा वेरिएंट्स पर अधिकतम 50,000 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसमें हेक्टर, हेक्टर प्लस और ग्लॉस्टर जैसे मॉडल को रखा गया है। कंपनी ने इजाफे का कारण इनपुट लागतों में वृद्धि को बताया है। बता दें कि इस साल यह कंपनी की दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले कंपनी ने जनवरी में अपने वाहनों के दाम बढ़ाए थे।