
MG हेक्टर और हेक्टर प्लस हो गई महंगी, जानिए कितने बढ़े दाम
क्या है खबर?
कार निर्माता MG मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी हेक्टर और हेक्टर प्लस गाड़ियों की कीमत में इजाफा कर दिया है।
MG हेक्टर के एंट्री-लेवल स्टाइल वेरिएंट की कीमतें अपरिवर्तित हैं। SUV के अन्य पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट्स पर 16,000-20,000 रुपये बढ़ाए गए हैं।
दूसरी तरफ पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट 17,000 से 22,000 रुपये महंगे हो गए हैं, जबकि डीजल वेरिएंट्स पर 18,000-22,000 रुपये बढ़ाए गए हैं।
अब इस गाड़ी की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होकर 22.24 लाख रुपये तक जाती है।
हेक्टर प्लस
MG हेक्टर प्लस: 18.20 लाख रुपये
MG ने 3-पंक्ति वाली हेक्टर प्लस के पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट्स की कीमत में 20,000-23,000 रुपये, पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 24,000-25,000 रुपये और डीजल वेरिएंट पर 20,000-30,000 रुपये की बढ़ोतरी की है।
अब इसकी कीमत 18.20 लाख रुपये से शुरू होकर 23.08 लाख रुपये तक जाती हैं।
दोनों गाड़ियों में समान 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है। पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और CVT का विकल्प दिया है, जबकि डीजल इंजन में मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा है।
स्पेशल एडिशन
MG हेक्टर के आएंगे स्पेशल एडिशन
कार निर्माता MG ग्लॉस्टर की तरह हेक्टर के स्नोस्टॉर्म और डेजर्टस्टॉर्म एडिशन लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में हेक्टर के स्नोस्टॉर्म एडिशन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
इसमें एक्सटीरियर पर मोनोटोन सफेद रंग दिया है, जिसे लाल रंग से हाइलाइट किया है।
हेक्टर स्पेशल एडिशन में प्रीमियम इंटीरियर के साथ पैनोरमिक सनरूफ, बेहतर ऑडियो और इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। इसकी कीमत 41 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।