MG ला रही हेक्टर के डेजर्टस्टॉर्म और स्नोस्टॉर्म एडिशन, टेस्टिंग में दिखी झलक
MG मोटर्स भारत में JSW ग्रुप के साथ साझेदारी करने के बाद से अपनी गाड़ियों के स्पेशल एडिशन लॉन्च कर बिक्री बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है। इसी के तहत कंपनी ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप SUV ग्लॉस्टर के 2 स्पेशल एडिशन डेजर्टस्टॉर्म और स्नोस्टॉर्म लॉन्च किए हैं। बताया जा रहा है कि MG हेक्टर के साथ भी ऐसा ही करने की तैयारी है। हाल टेस्टिंग के दौरान नजर आए टेस्ट म्यूल से इसके संकेत मिलते हैं।
स्पेशल एडिशन में मिलेंगे ये कॉस्मेटिक बदलाव
MG हेक्टर कभी अपने सेगमेंट में शीर्ष स्थान पर रही थी, लेकिन बाद में पिछड़ गई और अब कार निर्माता फिर से उसी स्थान को हासिल करने के लिए स्पेशल एडिशन ला रही है। MG ग्लॉस्टर की तरह हेक्टर के स्नोस्टॉर्म एडिशन में बाहरी मोनोटोन सफेद रंग में देखा गया है, जिसे लाल रंग से हाइलाइट किया है। इसके अलावा हेडलाइट हाउसिंग और ORVMs में रेड कंट्रास्ट हाइलाइट्स नजर आते हैं और स्पेशल एडिशन निचले ट्रिम्स पर आधारित होगा।
मौजूदा मॉडल के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
हेक्टर स्पेशल एडिशन में प्रीमियम इंटीरियर के साथ पैनोरमिक सनरूफ, बेहतर ऑडियो और इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन का विकल्प जारी रहेगा, जबकि ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स की सुविधा होगी। हेक्टर के स्पेशल एडिशन की कीमत का खुलासा लॉन्च के समय होगा। अनुमान है ग्लॉस्टर की तरह कीमत मानक मॉडल से लगभग 2 लाख रुपये ज्यादा होगी। हेक्टर की वर्तमान में शुरुआती कीमत 38.8 लाख रुपये है।