MG हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जल्द होगी डिलीवरी
MG मोटर्स ने हाल ही में अपनी हेक्टर SUV का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया है। अब यह गाड़ी डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। ग्लॉस्टर और एस्टर के बाद कंपनी लाइनअप में ब्लैकस्टॉर्म एडिशन पाने वाला MG हेक्टर तीसरा मॉडल है। इस एडिशन को गाड़ी के शार्प प्रो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है और यह पेट्रोल ऑटोमैटिक और डीजल मैनुअल पावरट्रेन दोनों विकल्पों में उपलब्ध होगी। इसमें बाहर और अंदर कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं।
गाड़ी में किए हैं ये कॉस्मेटिक बदलाव
MG हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म के बाहरी हिस्से को स्टारी ब्लैक में रंगा गया है, जिसे स्पोर्टी लुक देने के लिए जगह-जगह लाल रंग से हाइलाइट किया है। इसमें डार्क क्रोम अर्गिल-प्रेरित डायमंड मेश फ्रंट ग्रिल, स्किड प्लेट्स, टेलगेट, क्लैडिंग और ब्रांड लोगो में डार्क क्रोम फिनिश मिलता है। इसके अलावा हेडलाइट यूनिट्स में काले बेजेल्स हैं, जबकि कनेक्टेड टेललाइट्स में भी स्मोक्ड इफेक्ट है। लेटेस्ट कार के केबिन में ब्लैक कलर स्कीम के साथ गनमेटल एक्सेंट दिया गया है।
ADAS तकनीक से लैस है ब्लैक स्टॉर्म एडिशन
ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में नई अपहोल्स्ट्री, एक ड्यूल-पेन पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स और एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स मिलती हैं। इसके अलावा सीट हेडरेस्ट पर 'ब्लैकस्टॉर्म' उभरा हुआ है। इंफोटेनमेंट एक बड़ी 14-इंच की HD पोर्ट्रेट स्क्रीन, डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया है। सुरक्षा के लिए लेवल-2 ADAS और 360-डिग्री कैमरा भी है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 21.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।