MG हेक्टर का ब्लैक स्टॉर्म एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
कार निर्माता MG मोटर्स ने आज (10 अप्रैल) को अपनी फ्लैगशिप SUV हेक्टर का ब्लैक स्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया है। यह वेरिएंट इस गाड़ी के शार्प प्रो ट्रिम पर आधारित है और 5, 6 और 7 सीट कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। MG हेक्टर ब्लैक स्टॉर्म कंपनी का तीसरा स्पेशल एडिशन मॉडल है, जिसमें एस्टर और ग्लॉस्टर के ब्लैक स्टॉर्म एडिशन जैसे फीचर्स शामिल किए हैं। गाड़ी में बाहर के साथ इंटीरियर में कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं।
एक्सटीरियर में किया है यह बदलाव
MG हेक्टर के इस एडिशन के बाहरी हिस्से में स्टारी ब्लैक बॉडी कलर मिलता है, जिसे स्पोर्टी लुक देने के लिए जगह-जगह लाल रंग से हाइलाइट्स किया गया है। इसमें डार्क क्रोम अर्गिल-प्रेरित डायमंड मेश फ्रंट ग्रिल, स्किड प्लेट्स, टेलगेट, क्लैडिंग और ब्रांड लोगो में डार्क क्रोम फिनिश दिया गया है। इसके अलावा हेडलाइट यूनिट्स में काले बेजेल्स हैं, जबकि कनेक्टेड टेललाइट्स में भी स्मोक्ड इफेक्ट है। SUV में चमकदार ब्लैक डोर गार्निश और ब्लैक फिनिश रूफ रेल्स भी हैं।
इतनी है हेक्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन की कीमत
गाड़ी के इंटीरियर को ऑल-ब्लैक थीम के साथ अपडेट किया है, जिसमें डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल में गन मेटल ग्रे ट्रीटमेंट और ऑल-ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री मिलती है। इसके अलावा इस एडिशन में गन मेटल फिनिश के साथ लेदर-रैपेड स्टीयरिंग व्हील है। साथ ही 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 7.0-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, ADAS, 360-डिग्री कैमरा की भी सुविधा है, जबकि इंजन विकल्प मौजूदा मॉडल के समान है। इसकी कीमत 21.24-22.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।