MG हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च से पहले लीक, ये जानकारी आई सामने
MG मोटर्स भारतीय बाजार में हेक्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कार निर्माता ने हाल ही में सोशल मीडिया चैनल पर टीजर साझा कर इसका संकेत दिया था। अब MG हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म के बारे में नई जानकारी सामने आई है। MG एस्टर और ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के समान ही हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन विशेष रूप से ब्लैक पेंट थीम में मिलेगी। यह किआ सेल्टोस X-लाइन, हुंडई क्रेटा N-लाइन और टाटा हैरियर डार्क एडिशन को टक्कर देगी।
इन बदलावों के साथ आएगा ब्लैकस्टॉर्म एडिशन
MG हेक्टर के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में डार्क क्रोम ग्रिल, पियानो ब्लैक रूफ रेल्स और हेडलैंप बेजल्स, स्मोक्ड टेललाइट्स, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील और फ्रंट फेंडर पर 'ब्लैकस्टॉर्म' लोगो मिलेगा। इसके अलावा, लेटेस्ट कार में फ्रंट बंपर और ORVMs पर लाल रंग के एक्सेंट हैं और इन्हें साइड और रियर प्रोफाइल तक भी बढ़ाए जाने की संभावना है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल और 18-इंच अलॉय व्हील मिलेंगे।
मौजूदा मॉडल के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
MG हेक्टर के इस एडिशन के केबिन में लाल एम्बिएंट लाइटिंग, रेड एक्सेंट, ब्लैक इंटीरियर थीम और चारों ओर रेड कलर इंर्स्ट भी मिलेगा। इसके पावरट्रेन विकल्प मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे, जो 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन होगा। इस वर्जन को हेक्टर प्लस रेंज में भी पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।