क्या जीप मेरिडियन को टक्कर दे पाएगी नई MG ग्लॉस्टर? तुलना से समझिये
दिग्गज वाहन निर्माता MG मोटर्स ने अपने ग्लॉस्टर SUV को अपडेट करके भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। नए फीचर्स के तौरी पर इसमें ADAS को शामिल किया गया है। हाल ही में जीप ने भी अपनी मेरिडियन SUV को भारत में उतारा है। चूंकि इनकी कीमतें काफी आस-पास हैं इसलिए लोगों का मानना है कि ये एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे सकती हैं। आइये, तुलना से समझते हैं कि एक-दूसरे से ये कितनी बेहतर हैं।
दमदार लुक में आती है दोनों SUVs
जहां तक लुक्स की बात है, जीप मेरिडियन SUV में निर्माता की सिग्नेचर डिजाइन दिखने को मिलता है और इसमें जीप कंपास और ग्रैंड चेरोकी के कई डिजाइन को शामिल किया गया है। MG ग्लॉस्टर में मस्कुलर बोनट, बड़ा क्रोम फिनिश्ड ग्रिल, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और सिल्वर स्किड प्लेट दिए जाते हैं। इसकी रियर प्रोफाइल में रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, रियर विंडो वाइपर और क्वाड एग्जॉस्ट सिस्टम भी उपलब्ध कराए गए हैं।
जीप मेरीडियन में मिलता है पावरफुल इंजन
भारत में जीप मेरिडियन 2.0 लीटर के चार-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन दिया गया है, जो 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव (4x4) सिस्टम के विकल्प में मौजूद है। वहीं, MG ग्लॉस्टर में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0 लीटर का चार सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 163bhp की पावर के साथ 375Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
कैसा है इन गाड़ियों का परफॉरमेंस?
मेरिडियन महज 10.8 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है। हिल असिस्ट और इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक्स के साथ इसमें तीन ड्राइव मोड स्नो, सैंड और ऑटो दिये गये हैं। हालांकि, ग्लॉस्टर के इंटीरियर में 75 से अधिक नए कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं। यह 13 सेकेंड में O से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसमें एयरबैग, ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम, आपातकालीन ब्रेकिंग, और आगे-टकराव की चेतावनी जैसे सेफ्टी फीचर्स दिये गए हैं।
ADAS तकनीक के साथ आती है ग्लॉस्टर
MG ग्लॉस्टर भारत में छह और सात सीटों के दो मॉडल विकल्प में मौजूद है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, पहले से बड़ा HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और ADAS के साथ अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिये गए हैं। मेरिडियन में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, दूसरी पंक्ति की सीटों के लिए वन-टच टम्बल और फोल्ड फंक्शन, एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधाओं के साथ आधुनिक 7-सीटों वाला केबिन है।
क्या है इनकी कीमत?
भारतीय बाजार में जीप मेरिडियन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 29.9 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, MG ग्लॉस्टर 2022 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 31.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप वेरिएंट के लिए 40.77 लाख रुपये तक जाती है।