MG ने नई इलेक्ट्रिक कार के लिए कराया पेटेंट, जानिए क्या होगा इसमें खास
कार निर्माता MG मोटर्स ने भारतीय बाजार के लिए नई इलेक्ट्रिक कार बिंगुओ EV को पेटेंट कराया है। इसको लेकर जानकारी सामने आई हैं। डायमेंशन की बात करें तो आगामी MG बिंगुओ EV की लंबाई 3,950mm, चौड़ाई 1,708mm, ऊंचाई 1,580mm है और इसका व्हीलबेस 2,560mm लंबा है और इसमें 790-लीटर तक का बूट स्पेस है। यह SGMW ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर आधारित है और यह टाटा नेक्सन EV, सिट्रॉन eC3 और महिंद्रा XUV400 को टक्कर देगी।
ऐसा है कार का एक्सटीरियर
डिजाइन की बात करें तो आगामी इलेक्ट्रिक कार में कर्वी और स्मूथ शीट मेटल प्रोफाइलिंग के साथ आकर्षक अपील है। साथ ही हेडलाइट्स में X-आकार के LED एलिमेंट, 15-इंच पहियों पर वॉटर-स्पलैश डिजाइन व्हील कैप, ड्यूल-टोन फ्लोटिंग रूफ और टेललाइट में X-आकार के LED और डिस्क ब्रेक मिलेंगे। यह इंटीरियर में MG कॉमेट EV से ड्यूल-स्क्रीन और स्टीयरिंग व्हील साझा करेगी और चमकदार मैटेलिक जैसी सामग्री के साथ सिलाई के साथ डैशबोर्ड और दरवाजे के पैनल पर लेदरेट क्लैडिंग होगी।
सिंगल चार्ज में देगी 410 किलोमीटर की रेंज
इंडोनेशिया में EV को 2 पावरट्रेन के साथ 31.9kwh और 37.9kwh बैटरी पैक में उतारा गया है। एक बार चार्ज करने पर बैटरियां क्रमश: 333 किलोमीटर और 410 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं। कॉमेट EV के विपरीत, बिंगुओ EV में फ्रंट राइट फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट के साथ DC चार्जिंग कम्पैटिबिलिटी भी मिलती है। इसे अगले साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और कीमत 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।