Page Loader
ये हैं आधुनिक ADAS तकनीक के साथ आने वाली देश की सबसे सस्ती कारें
ये हैं आधुनिक ADAS तकनीक के साथ आने वाली देश की सबसे सस्ती कारें (तस्वीर: महिंद्रा)

ये हैं आधुनिक ADAS तकनीक के साथ आने वाली देश की सबसे सस्ती कारें

Jul 16, 2022
07:30 am

क्या है खबर?

आजकल कारों में ऐसे तकनीकी फीचर्स मिल रहे हैं, जिनकी औद्योगीकरण के शुरूआती वर्षों में मनुष्य ने शायद कल्पना भी न की हो। यहां हम बात कर रहे हैं ADAS तकनीक की, जो एक आधुनिक सुरक्षा तकनीक है। यह पहले केवल हाई-एंड लग्जरी कारों में ही उपलब्ध थी। हालाँकि, यह अब कुछ किफायती कारों में भी देखी जा सकती है। इस लेख में हमने ADAS के साथ उपलब्ध इन्हीं शीर्ष चार सबसे सस्ती कारों की एक सूची साझा की है।

जानकारी

क्या है ADAS तकनीक?

कारें जानने से पहले यह जानना महत्वपूर्ण है कि ADAS यानी एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम क्या है? यह एक आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक तकनीक है जिसमें कार के भीतर ड्राइवर की सहायता के लिए ऐसे सॉफ्टवेयर सिस्टम का समूह होता है जो कार को सेल्फ ड्राइव की क्षमताएं प्रदान करता है। यह कैमरे, रडार और अन्य सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इनसे प्राप्त जानकारी के आधार पर यह तकनीक संभावित दुर्घटना की स्थिति में ऑटोमैटिक एक्शन भी लेती है।

#1

MG एस्टर

MG एस्टर मौजूदा समय में देश की सबसे किफायती कार है जो ADAS तकनीक के साथ आती है। MG ने अपनी इस कार में ADAS लेवल-2 उपलब्ध कराया है जो बहुत आधुनिक है। इसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई-बीम लाइट असिस्ट, लेन-कीप असिस्ट, ऑटोमेटिक आपातकालीन ब्रेकिंग और टक्कर होने की स्थिति में ड्राइवर को चेतावनी देने जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। MG एस्टर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.21 लाख रुपये है।

#2

महिंद्रा XUV700

महिंद्रा XUV700 इस समय अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर वाली कार है। इस मिड-साइज SUV के ADAS फीचर्स में अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई-बीम असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, ड्राइवर स्लीप अलर्ट, ऑटोमैटिक आपातकालीन ब्रेकिंग आदि दिए गए हैं। इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलता है। महिंद्रा XUV700 की एक्स शोरूम कीमत 13.18 लाख रुपये से शुरू है। ADAS की सुविधा इसके सात सीटर AX7 वेरिएंट से मिलती है, जिसकी कीमत 19.20 लाख रुपये है।

#3

MG ZS EV

MG मोटर इंडिया ने इसी साल अपनी ZS EV को फेसलिफ्ट कर लॉन्च किया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार के फेसलिफ्ट में एस्टर की तरह ADAS लेवल-2 की सुविधा तो नहीं दी है, लेकिन इसमें कुछ उन्नत ड्राइवर असिस्ट सुविधाएँ हैं जैसे कि ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम, लेन चेंज असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, आदि। MG नई ZS EV में सिंगल चार्ज पर 461 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। इसकी शुरुआती कीमत 21.99 लाख रुपये है।

#4

MG ग्लोस्टर

MG ग्लोस्टर ADAS के साथ आने वाली भारत की पहली मास-मार्केट (लग्जरी के मुकाबले ज्यादा बिक्री वाला किफायती सेगमेंट) कार थी। इसमें ADAS लेवल 1 की सुविधा मिलती है, जिसमें ऑटो पार्किंग असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक आपातकालीन ब्रेकिंग, आगे से टक्कर होने की स्थिति में ड्राइवर को चेतावनी और लेन बदलने की चेतावनी देने जैसे कई फीचर्स हैं। इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है। इसकी मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 31.49 लाख रुपये है।