मर्सिडीज-मेबैक S-क्लास का नया हाउते वॉइचर वेरिएंट आया सामने, इन फीचर्स से है लैस
क्या है खबर?
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने मेबैक S-क्लास के नए हाउते वॉइचर मॉडल से पर्दा उठा दिया है। सुपर-एक्सक्लूसिव इस सेडान कार की सिर्फ 150 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी।
कार में मैटेलिक नॉटिकल ब्लू और रोज गोल्ड कलर्स के साथ ड्यूल-टोन पेंट स्कीम मिला है। इसके डोर पैनल्स पर हाई-क्वालिटी ब्लू और गोल्ड बुक्ले फैब्रिक भी जोड़ा गया है।
यह कार केवल S680 वेरिएंट में उपलब्ध है।
डिजाइन
कैसा है मर्सिडीज-मेबैक S-क्लास का लुक?
डिजाइन की बात करें तो भारत में बनी मर्सिडीज-मेबैक S-क्लास में क्रोम स्लेट ग्रिल, स्लोपिंग रूफलाइन, ब्लैक एयर डैम, LED हेडलाइट्स, LED फॉग लैंप और DRL के साथ आकर्षक डिजाइन दिया गया है।
कार के किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVM और 20 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
पीछे की तरफ दिए गए डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम और क्रोम स्ट्रिप से जुड़े रैप-अराउंड LED टेललाइट्स कार को शानदार लुक प्रदान करते हैं।
पावरट्रेन
पावरट्रेन के बारे में सामने आई है ये जानकारी
मर्सिडीज-बेंज S-क्लास को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है।
हालांकि, गाड़ी का हाउते वोइचर मॉडल केवल S 680 ट्रिम में उपलब्ध है। यह सेडान कार 6.0-लीटर का V12 इंजन दिया गया है, जो 612hp की पावर और 900Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजन में 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी है। इसे पांच कलर ऑप्शन-डायमंड व्हाइट ब्राइट, नॉटिक ब्लू, ग्रेफाइट ग्रे, ओनिक्स ब्लैक और हाई टेक सिल्वर के साथ पेश किया गया हैं।
फीचर्स
मर्सिडीज-बेंज S-क्लास में मिलेंगे ये फीचर्स
मर्सिडीज-मेबैक S-क्लास S680 के इंटीरियर में एम्बिएंट लाइटिंग के साथ 5-सीटर केबिन, पैनोरमिक सनरूफ, मसाज फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें, डुअल-टोन डैशबोर्ड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और USB चार्जर दिए गए हैं।
कनेक्टिविटी के लिए कार में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 12.8-इंच का MBUX टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल को भी जोड़ा गया है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 10 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल और 360 डिग्री व्यू कैमरा जैसे फीचर्स हैं।
जानकारी
क्या होगी मर्सिडीज मेबैक S-क्लास हाउते वोइचर की कीमत?
भारतीय बाजार में मर्सिडीज मेबैक S-क्लास S680 की कीमत 3.2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसे कम्प्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में भारत में लाया गया है। वहीं, हाउते वोइचर मॉडल की कीमत की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग के कारण मर्सिडीज-बेंज अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है।
पिछले हफ्ते ही कंपनी ने अपनी EQB इलेक्ट्रिक SUV को देश में उतारा है। यह भारत की पहली 7-सीटर लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है।
यह इस साल लॉन्च होने वाली कंपनी की चौथी ऑल-इलेक्ट्रिक गाड़ी है और इसे कम्पलीट बिल्ड यूनिट (CBU) के रूप में आयात किया जाएगा। इसकी कीमत 74.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।