Page Loader
मर्सिडीज-बेंज EQB: भारत की पहली 7-सीटर लग्जरी इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च
मर्सिडीज-बेंज EQB हुई लॉन्च (तस्वीर: मर्सिडीज-बेंज)

मर्सिडीज-बेंज EQB: भारत की पहली 7-सीटर लग्जरी इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च

लेखन अविनाश
Dec 02, 2022
01:18 pm

क्या है खबर?

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग के कारण मर्सिडीज-बेंज अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। अब कंपनी ने अपनी EQB इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च कर दिया है। यह भारत की पहली 7-सीटर लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है। यह इस साल लॉन्च होने वाली कंपनी की चौथी ऑल-इलेक्ट्रिक गाड़ी है और इसे कम्पलीट बिल्ड यूनिट (CBU) के रूप में आयात किया जाएगा। आइये इस कार के बारे में जानते हैं।

डिजाइन

कैसा है इस SUV डिजाइन?

मर्सिडीज-बेंज EQB एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक SUV है और इसमें एक लंबा मस्कुलर बोनट, एक क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, स्वेप्ट-बैक LED हेडलैम्प्स के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) दिए गए हैं। इसमें एक एयर डैम और रेक्ड विंडस्क्रीन भी उपलब्ध है। SUV के किनारों पर रूफ रेल, ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिजाइनर अलॉय व्हील दिए गए हैं। साथ ही इसमें कनेक्टेड LED टेललाइट्स और डिफ्यूजर पीछे की तरफ उपलब्ध है।

पावरट्रेन

पावरट्रेन के बारे में मिली यह जानकारी

EQB इलेक्ट्रिक कार दो ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के विकल्प में उपलब्ध है। इसमें एक 66.5kWh की बैटरी पैक के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो 188hp की पावर और 385Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। हालांकि, देश में इसे 70.7kWh की बैटरी पैक के साथ उतारा गया है, जो 288hp की पावर और 520Nm का टॉर्क जनरेट करता है। एक बार चार्ज करने पर यह SUV 423 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस है EQB इलेक्ट्रिक SUV

EQB इलेक्ट्रिक SUV के अंदर मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वेन्टीलेटेड सीटें, पैनारोमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एक शानदार 7-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी है। इसमें लेटेस्ट कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और MBUX इंफोटेनमेंट पैनल पैक भी उपलब्ध है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए SUV में सात एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

जानकारी

इस कीमत पर लॉन्च हुई है गाड़ी

मर्सिडीज-बेंज EQB को भारतीय बाजार में 74.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया हैं। बता दें कि देश में इस गाड़ी का मुकाबला वोल्वो XC90 से होगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

मर्सिडीज अपनी कारों के लिए एक ऐसी योजना पर काम कर रही है, जिसकी मदद से 2050 तक कंपनी की कोई भी कार सड़क दुर्घटना की शिकार नहीं होगी। कंपनी ने इस मिशन को "विजन जीरो" नाम दिया है। कंपनी अलग-अलग सड़कों के बुनियादी ढांचे में सुधार का सुझाव देने के साथ-साथ ऑटोनोमस ड्राइविंग तकनीक विकसित करके एक दुर्घटना-मुक्त भविष्य बनाने की योजना बना रही है। वर्तमान में कंपनी की गाड़ियां लेवल-2 ADAS तकनीक के साथ आती हैं।