मर्सिडीज ने AI के साथ पेश किया नया OS, अब और भी स्मार्ट होंगी गाड़ियां
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 में अपनी गाड़ियों के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पेश किया है, जिसे MB.OS नाम दिया गया है।
नया MB.OS आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वर्चुअल असिस्टेंस पर आधारित है। इसमें नए ऑडियो और गेमिंग पार्टनर्स और जटिल ग्राफिक्स के लिए 3D गेमिंग इंजन है।
कंपनी अगले साल इस OS को अपनी गाड़ियों में पेश करने की योजना बना रही है।
OS
क्यों खास है नया MB.OS?
मर्सिडीज का नया MB.OS कंपनी के मौजूदा MBUX सिस्टम से ज्यादा स्मार्ट है।
मौजूदा सिस्टम केवल 'हे मर्सिडीज' वायस कंट्रोल को सपोर्ट करता है और गूगल की मदद से चालक द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देता है, वहीं नया MB.OS वर्चुअल असिस्टेंस को सपोर्ट करता है।
यह चालक के सवालों के जवाब के साथ-साथ बेहतर राय देता है। इसके अलावा यह ड्राइवर को मैप के माध्यम से सही रूट की भी जानकारी देने में सक्षम है।
नेविगेशन
नए OS में है 3D नेविगेशन की सुविधा
मर्सिडीज के नए OS में 3D नेविगेशन की भी सुविधा है। इसमें आस-पास की गाड़ियों की जानकारी, लेन की जानकारी और 360 डिग्री व्यू कैमरा जैसे फीचर्स हैं, जो गाड़ियों को और भी सुरक्षित बनाएंगे।
इसमें रोड के अलावा आस-पास की बिल्डिंग और मौसम की रियल टाइम जानकारी मिलेगी, जिससे ड्राइवर का ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भी बेहतर होगा।
बता दें कि कंपनी मौजूदा गाड़ियों में आने वाले OS में 2D नेविगेशन की सुविधा है।
गेमिंग
पार्किंग मोड में ले सकेंगे गेमिंग का मजा
नए OS में बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए काम्प्लेक्स ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे मर्सिडीज की गाड़ियों में 3D गेमिंग की सुविधा मिलेगी।
कंपनी ने सोनी पिक्चर एंटरटेनमेंट के साथ साझेदारी की है, जिससे इंफोटेनमेंट में ग्रैन टूरिस्मो और स्पाइडर मैन जैसे गेम्स और एंटस्ट्रीम के साझेदारी से कई रेट्रो गेम्स की सुविधा मिलेगी।
मर्सिडीज अपने नए OS में कुछ नए इन-बिल्ट गेम्स भी जोड़ेगी। हालांकि, इन गेम्स का मजा केवल पार्किंग मोड में ही लिया जा सकेगा।
जानकारी
मनोरंजन के लिहाज से भी बेहतर होगा नया OS
यात्रा के दौरान मनोरंजन के लिए नए OS वाले इंफोटेनमेंट सिस्टम में बिल्ट-इन ऑडिबल और अमेजन म्यूजिक की सुविधा होगी। इसके अलावा इसमें डॉल्बी ऑडियो सिस्टम होगा, जो एम्बिएंट लाइट्स को गाने के हिसाब से एडजस्ट करेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
मर्सिडीज-बेंज ने सोमवार को मर्सिडीज-बेंज GLS के लॉन्चिंग इवेंट में भारतीय बाजार को लेकर अपनी योजनाओं का खुलासा किया है।
कंपनी इस साल देश में 12 लग्जरी गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें 3 इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल होंगी।
कंपनी के आगामी 6 से अधिक मॉडलों की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी। नई मर्सिडीज GLS इस लिस्ट के तहत देश में लॉन्च होने वाली पहली कार है।