Page Loader
क्या वोल्वो C40 रिचार्ज और BMW iX से बेहतर है मर्सिडीज-बेंज EQE? पढ़िए इनमें तुलना 

क्या वोल्वो C40 रिचार्ज और BMW iX से बेहतर है मर्सिडीज-बेंज EQE? पढ़िए इनमें तुलना 

लेखन अविनाश
Sep 20, 2023
02:58 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने भारत में नई EQE के तौर पर अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है। यह गाड़ी कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन आर्किटेक्चर (EVA) पर आधारित है। मर्सिडीज-बेंज EQE इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन कंपनी लाइनअप के अन्य EQE मॉडल के समान है। देश में इस गाड़ी का मुकाबला वोल्वो C40 रिचार्ज और BMW iX इलेक्ट्रिक कार से है। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी बेहतर है।

लुक

किस गाड़ी को मिला है प्रीमियम लुक? 

मर्सिडीज-बेंज EQE इलेक्ट्रिक चमकदार काला पैनल, डायमंड-कट अलॉय व्हील, LED DRLs, रैप-अराउंड टेललैंप और स्वूपिंग सतहें मिलती हैं। वोल्वो C40 रिचार्ज को कंपनी के कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (CMA) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस SUV में आकर्षक ग्रिल, पीछे की तरफ चार्जिंग पोर्ट, 'थॉर हैमर' LED हेडलाइट्स और L आकार की टेललाइट्स लगाई गई हैं। BMW iX में मस्कुलर हुड, बड़ी किडनी ग्रिल, DRLs के साथ LED हेडलाइट्स और पूरी बॉडी पर नीले रंग के लाइंस नजर आती हैं।

पावरट्रेन

मर्सिडीज-बेंज EQE देती है सबसे अधिक रेंज 

मर्सिडीज-बेंज EQE में 90.6 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर की रेंज देगी। वोल्वो C40 इलेक्ट्रिक SUV की करें तो इसमें 78kWh की बैटरी और 150kW की दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं। फुल चार्ज होने के बाद यह कार 535 किलोमीटर तक चल सकती है। BMW की iX इलेक्ट्रिक SUV में 71kWh का बैटरी पैक दिया गया है, फुल चार्ज में यह 425 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

फीचर्स

तीनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स 

तीनों कारों में बड़े और कई फीचर्स से लैस शानदार केबिन हैं, जिनमें 5 सीट की व्यवस्था है। बता दें कि इनमें कनेक्टेड कार तकनीक और हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ADAS तकनीक, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स आदि फीचर्स हैं। साथ ही इन इलेक्ट्रिक कार में पैनॉरमिक सनरूफ, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, आगे की सीटों पर मसाजर और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कीमत

कौन-सी गाड़ी है बेहतर? 

भारतीय बाजार में मर्सिडीज-बेंज EQE को 1.39 करोड़ रुपये में लॉन्च किया गया है। देश में यह कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी है, वहीं भारत में BMW iX इलेक्ट्रिक SUV को 1.16 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है। वोल्वो C40 रिचार्ज को 61.25 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। भले ही मर्सिडीज-बेंज EQE और BMW iX दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ियां है, लेकिन किफायती होने के कारण हमारा वोट वोल्वो C40 रिचार्ज को जाता है।