मर्सिडीज E-क्लास LWB की इसी महीने शुरू होगी बुकिंग, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज भारतीय बाजार में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली E-क्लास लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) वर्जन उतारने की तैयारी कर रही है। HT ऑटो की रिपोर्ट के अनुसार, नई मर्सिडीज E-क्लास LWB की बुकिंग इस महीने खोली जा सकती है और डिलीवरी दिवाली या उससे पहले शुरू हो सकती है। यह लग्जरी सेडान भारत में BMW 5-सीरीज LWB के अलावा ऑडी A6 और जगुआर XF से मुकाबला करेगी। आइये जानते हैं नई E-क्लास LWB में क्या कुछ मिलेगा।
ऐसा होगा E-क्लास LWB का डिजाइन
अपडेटेड E-क्लास LWB के डायमेशन में बदलाव किया है और पहले की तुलना में लंबाई 14mm, ऊंचाई 13mm और व्हीलबेस 15mm बढ़ गया है। इसके अलावा रेडिएटर ग्रिल पर मर्सिडीज ट्राई-स्टार लोगो 3D ट्राई-स्टार बैज से घिरा हुआ है। लेटेस्ट कार में ग्रिल के दोनों तरफ LED हाई परफॉर्मेंस हेडलैंप और DRLs, 18-इंच के 5-स्पोक अलॉय व्हील्स, फ्लश-डोर हैंडल, मेबैक-प्रेरित रियर-क्वार्टर ग्लास और LED टेल लाइट्स मिलेंगी। सेडान 5 रंग विकल्पों- सिल्वर, ग्रे, ब्लैक, व्हाइट और ब्लू में उपलब्ध होगी।
इंटीरियर में मिलेंगी ये सुविधाएं
इंटीरियर की बात करें तो केबिन में कई अपहोल्स्ट्री विकल्प- ब्लैक, बेज और ब्राउन मिलेंगे। इसमें पीछे की सीट्स 36-डिग्री तक झुक सकती हैं और अधिक आराम के लिए जांघ के नीचे के सपोर्ट को 40mm तक बढ़ाया जा सकता है। आगे की यात्री सीट को पीछे के यात्री द्वारा इलेक्ट्रिक स्विच से एडजेस्ट समायोजित किया जा सकता है। इसमें बटन-कंट्रोल विंडो और रियर-ग्लास ब्लाइंड के साथ गोपनीयता के लिए रियर-क्वार्टर ग्लास पर मैन्युअल रूप से संचालित शेड भी है।
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई E-क्लास
फीचर्स की बात करें तो E-क्लास में 10 रंग थीम के साथ 64-रंग एम्बिएंट लाइटिंग सेटअप, पीछे की सीट के यात्रियों के लिए वायरलेस फोन चार्जिंग, सभी चार दरवाजों पर पावर-क्लोजिंग फंक्शन की सुविधा मिलेगी। साथ ही लग्जरी कार में पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और फोटो के साथ-साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए डैशबोर्ड पर एक सेल्फी कैमरा होगा। इसके अलावा सेंटर कंसोल पर MBUX सिस्टम से संचालित हाइपरस्क्रीन, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 17-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम होगा।
हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा पावरट्रेन
नई मर्सिडीज E-क्लास LWB में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेगा, जिन्हें 48V हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों को 9G ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। आरामदायक सस्पेंशन के लिए लग्जरी सेडान सलेक्टिव डंपिंग के साथ आएगी। सुरक्षा के लिए 8 एयरबैग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी सुविधाओं से लैस होगी। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 80 लाख से 90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की संभावना है।