
एस्टन मार्टिन वाल्कीरी हाइपरकार का करोड़ो है रखरखाव का खर्चा, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता एस्टन मार्टिन की महंगी वाल्कीरी हाइपरकार का रखरखाव मालिकों को भारी पड़ रहा है।
इस गाड़ी को खरीदने के लिए करीब 3 मिलियन डॉलर (करीब 25 करोड़ रुपये) खर्च करने पड़ते हैं और सर्विसिंग पर भी करोड़ों का खर्चा है।
वाल्कीरी मालिकों को 3 साल में करीब 450,000 डॉलर (करीब 3.7 करोड़ रुपये) का खर्च उठाना पड़ सकता है। वारंटी रद्द होने के जोखिम के कारण ग्राहक दूसरी जगह भी गाड़ी की सर्विस नहीं करा सकते।
सस्ता विकल्प
सर्विसिंग का सस्ता विकल्प भी दे रही कंपनी
ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हाइपरकार मालिक थोड़ी सस्ती सर्विस स्कीम का भी चुनाव कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए भी उन्हें 3 सालों के लिए 340,000 डॉलर (करीब 2.8 करोड़ रुपये) चुकाने होंगे।
बताया जा रहा है कि एस्टन मार्टिन अपने घाटे को कम करने के लिए महंगी सर्विस की पेशकश कर रही है।
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि अधिक किफायती विकल्प उपलब्ध हैं, लेकिन यह ग्राहक के कार उपयोग पर निर्भर करता है।
कम सर्विस चार्ज
दूसरी महंगी कारों का सस्ता है सर्विस पैकेज
वाल्कीरी के रखरखाव की लागत कुछ अन्य सुपरकारों की सर्विस लागत से काफी अधिक है। समान कीमत वाली बुगाटी चिरोन की 4 सालों तक सर्विस की लागत लगभग 1.7 लाख डॉलर (करीब 1.4 करोड़ रुपये) है।
बुगाटी वेरॉन के लिए 4 साल की एक्सटेंडेड वारंटी लगभग 2 लाख डॉलर (करीब 1.6 करोड़ रुपये) निर्धारित की गई है।
वाल्कीरी दुनिया की सबसे महंगी रोड कारों में से एक है। इसे फॉर्मूला 1 रेस कार की तरह डिजाइन किया गया है।