भारत में लॉन्च हुई BMW X5 x-ड्राइव स्पोर्ट-X प्लस, कीमत 77.90 लाख रुपये
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी BMW ने सोमवार को भारत में अपनी X5 x-ड्राइव स्पोर्ट-X प्लस मॉडल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट- x-ड्राइव-40i और x-ड्राइव-30d में पेश किया है। दोनों वेरिएंट, BMW के चेन्नई प्लांट में निर्मित होंगे और यह भारत में कम्पलीट नॉक डाउन (CKD) यूनिट के रूप में बेचीं जाएंगी। कार, फ्रंट LED हेडलाइट्स और LED फॉग लैंप्स, 3D रैप-अराउंड LED टेललाइट्स के साथ बेहतरीन डिजाइन में उपलब्ध होंगी।
कैसा होगा कार का डिजाइन?
नई BMW X5 के दोनों वेरिएंट्स का डिजाइन लगभग एक जैसा है। कार में स्लोपिंग रूफ, नए LED DRLS के साथ हेडलाइट और डिजाइन किए गए एयर इंटेक बम्पर दिए गए हैं। कार में ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, शार्प बॉडी लाइन्स और डिजाइनर मल्टी-स्पोक व्हील्स भी उपलब्ध रहेंगे। आपको बता दें कि पीछे की तरफ शार्क-फिन एंटीना, एल-शेप टेललाइट्स और ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स मिलेंगे जो कार को आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।
मिलेगा 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर इंजन
नई BMW X5 xड्राइव 30d में डीजल इंजन मिलेगा जो 1,500 से 2,500rpm पर 263hp की पावर और 620nm का टॉर्क जनरेट करता है। SUV 6.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं दूसरे वेरिएंट X5 xDrive40i में 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 1,500-5,200rpm पर 337hp की पावर और 450 nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5.5 सेकंड में तीन 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
कार के केबिन में मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
कार के केबिन की बात करें तो इसमें पैडल शिफ्टर्स के साथ लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट, विंग मिरर, पैनोरमिक ग्लास रूफ, वेलकम लाइटिंग दिए गए हैं। कार में एम्बिएंट लाइटिंग, फोर-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल रोलर सनब्लाइंड भी दिए गए हैं। कार में वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को करने वाला 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोंमेंट सिस्टम उपलब्ध है जो कनेक्टेड कार तकनीक को सपोर्ट करता है।
क्या है इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में कंपनी इस कार को दो वेरिएंट x-ड्राइव-40i और x-ड्राइव-30d में लॉन्च करेगी, जिनकी कीमत क्रमश: 77.90 लाख रुपये और 79.50 लाख रूवाये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी।