Page Loader
मर्सिडीज-बेंज EQB 350 4मेटिक भारत में लॉन्च, कीमत 77.50 लाख रुपये 
मर्सिडीज-बेंज EQB 350 4मेटिक सिंगल चार्ज में 423 किलोमीटर की रेंज देती है (तस्वीर: ट्विटर@SawyerMerritt)

मर्सिडीज-बेंज EQB 350 4मेटिक भारत में लॉन्च, कीमत 77.50 लाख रुपये 

May 31, 2023
07:28 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने भारत में EQB 350 4मेटिक को लॉन्च किया है। कंपनी ने कार की शुरुआती कीमत 77.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। इलेक्ट्रिक SUV को एक MBUX टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, पावर्ड फ्रंट-रो सीट्स, क्रूज कंट्रोल, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाओं से लैस किया गया है। साथ ही इसमें LED हेडलैम्प्स, स्प्लिट LED टेल लाइट्स, 18-इंच ट्विन-स्पोक अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ और पावर्ड टेलगेट की सुविधा मिलती है।

खासियत 

मर्सिडीज-बेंज की नई कार सिंगल चार्ज में देती है 423 किलोमीटर की रेंज 

मर्सिडीज-बेंज EQB 350 4मेटिक में एक डुअल-मोटर सेटअप दिया गया है, जो 66.5kWh बैटरी पैक के साथ आता है। यह सेटअप 288bhp का पावर और 520Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह लग्जरी कार सिंगल चार्ज में 423 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है, जो महज 6.2 सेकेंड में 160 किमी/घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ती है। इसकी बैटरी को 32 मिनट में 100kW DC चार्जर से 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।