मर्सिडीज-बेंज GLA फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी GLA फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव के साथ गाड़ी में एक नई स्पेक्ट्रल ब्लू पेंट स्कीम जोड़ी गई है। 2024 मर्सिडीज-बेंज GLA को 2 ट्रिम्स- प्रोग्रेसिव लाइन और AMG लाइन में बेचा जाएगा। प्रोग्रेसिव लाइन में पेट्रोल के साथ-साथ डीजल इंजन भी मिलेगा, जबकि AMG लाइन केवल डीजल इंजन के साथ बेची जाएगी। यह लेटेस्ट कार कंपनी की सबसे किफायती लग्जरी SUV है।
GLA फेसलिफ्ट में मिलती हैं ये सुविधाएं
GLA फेसलिफ्ट में नई LED हेडलैंप, नए टेललैंप, नए अलॉय व्हील दिए हैं। प्रोग्रेसिव लाइन में वर्टिकल स्लैट्स के साथ नई ग्रिल और नया फ्रंट एप्रन है, जबकि AMG लाइन में आक्रामक बंपर, बॉडी कलर एप्रन और डायमंड ग्रिल है। प्रोग्रेसिव लाइन में स्टार पैटर्न के साथ इल्यूमिनेटेड ट्रिम दिया है, जबकि AMG लाइन में कार्बन ट्रिम है। इंफोटेनमेंट सिस्टम को MBUX के साथ अपडेट किया है, जिसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले और एक डिजिटल कुंजी मिलती है।
यह है गाड़ी की कीमत
GLA फेसलिफ्ट में एक 1.3-लीटर, पेट्रोल इंजन (160bhp/270Nm) दिया है, जिसे 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है। यह 8.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और 17.4 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। दूसरा 2.0-लीटर डीजल इंजन (187bhp/400Nm) है, जिसमें 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक से जोड़ा है। यह 7.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और माइलेज 18.9 किमी/लीटर है। लग्जरी कार की शुरुआती कीमत 50.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।