Page Loader
मर्सिडीज-AMG SL रोडस्टर की एक दशक बाद होगी भारत में वापसी, 22 जून को होगी लॉन्च 
मर्सिडीज-AMG SL55 रोडस्टर 22 जून को भारत में लॉन्च होगी (तस्वीर:ट्विटर@MB_IRELAND)

मर्सिडीज-AMG SL रोडस्टर की एक दशक बाद होगी भारत में वापसी, 22 जून को होगी लॉन्च 

May 22, 2023
06:38 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज की SL रोडस्टर की एक दशक बाद भारत में वापसी होने जा रही है। कंपनी इस गाड़ी की सातवीं जनरेशन को SL55 के नाम से 22 जून को लॉन्च करेगी। यह देश में कंपनी का लोकप्रिय मॉडल रहा है और 2012 तक इसकी पांचवीं जनरेशन बेची जा रही थी। नई SL कार में पुराने मॉडल्स की तरह कपड़े की छत के साथ स्टैंडर्ड के रूप में 4-व्हील ड्राइव और 4-व्हील ड्राइव स्टीयरिंग की सुविधा मिलेगी।

खासियत 

मर्सिडीज-बेंज SL55 में ऐसा होगा पावरट्रेन 

मर्सिडीज-AMG SL55 में M176 4.0-लीटर ट्विन टर्बो, V8 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 478hp की पावर और 700Nm का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसमें क्रोम पैकेज और AMG नाइट पैकेज दिया गया है। साथ ही फ्रंट एयर इनटेक और एक रिट्रेक्टेबल रियर स्पॉइलर भी मिलेगा। लेटेस्ट कार के केबिन में नया MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जिसमें 11.9-इंच का पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन दिया गया है। SL55 की कीमत 1 करोड़ रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।