Page Loader
मर्सिडीज-AMG SL 55 रोडस्टर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.35 करोड़ रुपये 
मर्सिडीज-AMG SL 55 रोडस्टर 3.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है (तस्वीर: ट्विटर@mikyroxx)

मर्सिडीज-AMG SL 55 रोडस्टर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.35 करोड़ रुपये 

Jun 22, 2023
02:25 pm

क्या है खबर?

मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी मर्सिडीज-AMG SL 55 रोडस्टर कार लॉन्च कर दी है। लग्जरी कार निर्माता ने इसे 2.35 करोड़ (एक्स-शोरूम) कीमत पर बाजार में उतारा है। यह लेटेस्ट कार आकर्षक डिजाइन के साथ आती है, जिसमें एक सिग्नेचर पैनामेरिकाना रेडिएटर ग्रिल, शार्प स्वेप्टबैक LED हेडलैंप मिलता है। इसके अलावा, कन्वर्टिबल में एक चिकना एयर डैम, काले रंग के मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, ब्लैक-आउट ORVMs, एक एडजस्टेबल स्पॉइलर और क्वाड एग्जॉस्ट दिए गए हैं।

खासियत

SL 55 रोडस्टर में मिलते हैं ये फीचर्स 

मर्सिडीज-AMG SL 55 रोडस्टर में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, 476hp की पावर और 700Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें 4MATIC+ ड्राइवट्रेन मिलता है, जो इसकी उच्च-प्रदर्शन क्षमता को बढ़ाता है। यह कार 3.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 295 किमी/घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है। इसके केबिन में 11.9-इंच MBUX टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।